BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 05 जून, 2006 को 19:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुरलीधरन के आगे चारों खाने चित इंग्लैंड
मुरलीधरन
मुरलीधरन ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया
फ़िरकी के जादूगर मुथैया मुरलीधरन ने ट्रेंटब्रिज में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपने टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट के चौथे दिन ही हार गई.

दूसरी पारी में मुरली के आगे इंग्लैंड की टीम ने घुटने टेक दिए और मुरली ने 70 रन देकर उसके आठ खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

दूसरी पारी में जीत हासिल करने के लिए इंग्लैंड को 325 रनों की आवश्यकता थी. लेकिन उसके खिलाड़ी सिर्फ़ 190 रन ही बना पाए.

इस तरह श्रीलंका ने 134 रनों से जीत दर्ज की और तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ 1-1 से बराबर कर दी. इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ हुआ था, जबकि दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने श्रीलंका को छह विकेट से हराया था.

यह श्रीलंका की इंग्लैंड में सिर्फ़ दूसरी टेस्ट विजय है. 1998 में ओवल टेस्ट में श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराया था. उस समय मुरलीधरन ने सिर्फ़ 65 रन देकर नौ विकेट लिए थे.

ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में मुरलीधरन ने कुल 11 विकेट लिए. उनके शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

एज़बेस्टन के दूसरे टेस्ट में भी मुरलीधरन ने 10 विकेट लिए थे. उन्हें इंग्लैंड के केविन पीटरसन के साथ संयुक्त रूप से मैन ऑफ़ द सिरीज़ का पुरस्कार भी मिला.

लक्ष्य

ट्रेंटब्रिज टेस्ट के चौथे दिन जब खेल शुरू हुआ, उस समय श्रीलंका का दूसरी पारी में स्कोर था सात विकेट पर 286 रन.

संक्षिप्त स्कोर
श्रीलंका पहली पारी: 231 रन
इंग्लैंड पहली पारी: 229 रन
श्रीलंका दूसरी पारी: 322 रन
इंग्लैंड दूसरी पारी: 190 रन
परिणाम: श्रीलंका 134 रनों से जीता

मोंटी पनेसर की अच्छी गेंदबाज़ी जारी रही और श्रीलंका की पूरी टीम 322 रन पर आउट हो गई.

मोंटी पनेसर ने दूसरी पारी में पाँच विकेट लिए. मैथ्यू होगर्ड और लियम प्लंकेट को दो-दो विकेट लिए. कप्तान फ़्लिंटफ़ के खाते में सिर्फ़ एक विकेट ही आया.

श्रीलंका को पहली पारी के आधार पर दो रनों की बढ़त हासिल हुई थी. इस तरह इंग्लैंड के सामने जीत के लिए लक्ष्य था 325 रन का.

इंग्लैंड ने शुरुआत भी काफ़ी अच्छी की. मार्कस ट्रेस्कोथिक और एंड्रयू स्ट्रॉस ने संभल कर खेलना शुरू किया और अच्छे स्ट्रोक भी लगाए.

तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ 1-1 से बराबर रही

दोनों के बीच पहले विकेट की साझेदारी में 84 रन बने. ट्रेस्कोथिक 31 रन बनाकर मुरलीधरन की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद तो जैसे विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया.

एंड्रयू स्ट्रॉस के 55 रन बनाकर आउट होते ही स्थिति और नाजुक हो गई. मुरलीधरन की घूमती गेंदों को किसी भी बल्लेबाज़ के पास जवाब नहीं था.

ट्रेस्कोथिक और स्ट्रॉस के बाद प्लंकेट और मोंटी पनेसर का स्कोर ही दो अंकों तक पहुँच पाया. प्लंकेट 22 रन पर नाबाद रहे जबकि पनेसर ने 26 रन बनाए.

मुरली ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपने टेस्ट करियर का दूसरा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिर्फ़ 70 रन देकर आठ विकेट चटकाए.

इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ़ 190 रन बनाकर आउट हो गई. मुरलीधरन की घातक गेंदबाज़ी का अंदाज़ा इसी से लगता है कि पहला विकेट 84 रन पर गिरा और 190 पर पूरी टीम आउट हो गई.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>