BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 19 जनवरी, 2008 को 21:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'सर्वोत्तम उपलब्धियों में से है जीत'
कुंबले
भारत ने 72 रनों से मैच जीत लिया
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान अनिल कुंबले ने पर्थ टेस्ट में जीत को अपने करियर की सर्वोत्तम उपलब्धियों में से एक बताया है.

शनिवार को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हुए तीसरे टेस्ट मैच में 72 रनों से हराकर लगातार 17वां टेस्ट जीत का ऑस्ट्रेलिया का सपना चकनाचूर कर दिया था.

कुंबले ने जीत के बाद कहा, "यह जीत सारी जीतों में सबसे ऊपर है. घरेलू या बाहरी मैदानों पर मिली जितनी भी जीतों में मैं शामिल रहा, यह जीत उनके सर्वोत्तम में से एक है."

कुंबले खुशी का इज़हार करते हुए कहते हैं, "इस जीत हमारे लिए एक विशेष महत्व रखती है और एक महान टीम भावना की देन है. जिस तरह से यह पूरी टीम एकजुट हुई है वो ख़ुद इस टीम के ख़ास चरित्र को दर्शाता है."

अनिल कुंबले, भारतीय कप्तान
 यह जीत सारी जीतों में सबसे ऊपर है. घरेलू या बाहरी मैदानों पर मिली जितनी भी जीतों में मैं शामिल रहा, यह जीत उनके सर्वोत्तम में से एक है

ऑस्ट्रेलिया के सामने जीतने के लिए कुल 413 रन का लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम 340 रन बनाकर आउट हो गई.

उधर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान भारतीय टीम की जीत और इस तरह अपनी टीम की 17वीं जीत के रिकॉर्ड से चूकने को लेकर कुछ निराश नज़र आए.

हालांकि उन्होंने कहा कि हम यह मैच हारे हैं पर सिरीज़ के दो मैंच अभी भी बाकी हैं.

उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया पर जब टीम को रन बनाने की ज़रूरत थी, बल्लेबाज़ उससे चूक गए.

रोचक मुक़ाबला

पठान ने दूसरी पारी में तीन विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

पर्थ टेस्ट मैच
द्रविड़-93 रन (पहली पारी)
सचिन-71 रन (पहली पारी)
साइमंड्स-66 रन (पहली पारी)
लक्ष्मण-79 रन(पहली पारी)
आरपी सिंह- कुल छह विकेट
ब्रेट ली-कुल छह विकेट

मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक लगातार 16 टेस्ट मैच जीत चुकी है. 1990-2001 में स्टीव वॉ की टीम ने भी ऐसा ही कीर्तिमान स्थापित किया था.

पर्थ टेस्ट जीतकर वो अपना ही रिकॉर्ड तोड़ना चाहती थी. वर्ष 2005 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच हारने के बाद से ऑस्ट्रेलिया की ये पहली हार थी.

साथ ही 2003 के बाद से घरेलू मैदान पर भी उनकी ये पहली हार है. 2003 में भी ऑस्ट्रेलिया को भारत ने ही हराया था.

भारत इससे पहले टेस्ट सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया से 2-0 से पीछे था. अब ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है.

पर्थ टेस्ट से पहले सिडनी टेस्ट काफ़ी विवादित रहा था.

जहाँ अंपायर स्टीव बकनर के भारत के ख़िलाफ़ दिए गए कई फ़ैसलों पर सवाल उठाए गए वहीं हरभजन सिंह पर कथित तौर पर नस्लवादी टिप्पणी का आरोप लगा. बाद में उन पर तीन मैचों की पाबंदी भी लगा दी गई थी.

साइमंड्स.......तो ऐतराज़ नहीं
साइमंड्स का कहना है कि मित्र अगर नस्लभेदी टिप्पणी करे, तो उन्हें ऐतराज़ नहीं.
इससे जुड़ी ख़बरें
पर्थ टेस्ट में भारत छह विकेट पर 297
16 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
पर्थ टेस्ट का स्कोरकार्ड
16 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
कुंबले ने दी भज्जी को क्लीन चिट
11 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
भज्जी की सुनवाई के लिए कमिश्नर
09 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
'पोंटिंग ने मेरा अनुरोध ठुकरा दिया'
09 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
'ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ने का दमख़म है'
16 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>