BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 17 जनवरी, 2008 को 08:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने घुटने टेके
आरपी सिंह
एंड्र्यू साइमंड्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर पारी सुधारने में मदद की
पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी के 330 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई पारी 212 रनों पर सिमट गई. भारत को 118 रनों की लीड मिल गई है.

दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने समय भारत ने दूसरी पारी में वसीम जाफ़र का विकेट खोकर 52 रन बना लिए हैं और इस तरह कुल बढ़त 170 रनों की हो गई है.

स्टंप के समय वीरेंद्र सहवाग 29 और इरफ़ान पठान दो रन बनाकर खेल रहे थे.

वाका की तेज़ और उछाल भरी पिच पर जहाँ भारतीय बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं मेज़बान बल्लेबाज़ बेबस नज़र आए.

आरपी सिंह सबसे सफल गेंदबाज़ रहे जिन्होंने चार विकेट हासिल किए.

एक समय ऑस्ट्रेलिया के पाँच बल्लेबाज़ महज 61 रनों को योग पर पैवेलियन लौट चुके थे.

लेकिन इसके बाद एंड्र्यू साइमंड्स और एडम गिलक्रिस्ट ने शतकीय साझीदारी कर पारी सुधारने में अहम भूमिका निभाई.

लेकिन 70 गेंदों पर 66 रनों की धमाकेदार पारी खेल कर साइमंड्स के आउट होने के बाद गिलक्रिस्ट भी अर्धशतक पूरा करते ही चलता बने.

साइमंड्स को अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर का 600 वां शिकार बनाया. इसी के साथ टेस्ट इतिहास में ये आँकड़ा छूने वाले वे तीसरे गेंदबाज़ बन गए.

गिलक्रिस्ट को 55 रनों के स्कोर पर आरपी सिंह ने धोनी के हाथों कैच कराया.

ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत बेहद ख़राब रही. क्रिस रोजर्स चार और फिल जैक्स आठ रन बनाकर इरफ़ान पठान का शिकार बने.

इसके बाद माइक हसी बिना खाता खोले आरपी सिंह के पहले शिकार बने. कप्तान रिकी पोंटिंग की विफलता का सिलसिला जारी रहा. बीस के निजी स्कोर पर ईशांत शर्मा ने उन्हें अपने टेस्ट करियर का पहला शिकार बनाया.

कुंबले टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज़ बन गए

माइकल क्लार्क भी ईशांत शर्मा की गेंद समझ नहीं पाए और 23 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए.

ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाज़ विफल रहे उसके आख़िरी चार बल्लेबाज़ टीम के खाते में महज 20 रन जोड़ सके.

भारतीय पारी

भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 297 रन बनाए थे.

लेकिन दूसरे दिन महेंद्र सिंह धोनी और इरफ़ान पठान पारी को ज़्यादा मजबूती नहीं दे सके.

धोनी 19 रन बनाकर स्टुअर्ट क्लार्क के शिकार बने. पठान 28 रन बना कर मिशेल जॉनसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए.

पुछल्ले बल्लेबाज़ों ने कुछ ख़ास योगदान नहीं दिया. कुंबले एक रन बनाकर चलता बने तो आरपी बिना खाता खोले आउट हो गए.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल जॉनसन ने चार और ब्रेट ली ने तीन विकेट लिए.

भारतीय पारी को सँवारने में पहले दिन राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ने मुख्य भूमिका निभाई.

द्रविड़ दुर्भाग्यशाली रहे और 93 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए और अपने पच्चीसवें शतक से महज सात रन दूर रह गए.

सचिन ने 71 रनों की शानदार पारी खेली .

साइमंड्स.......तो ऐतराज़ नहीं
साइमंड्स का कहना है कि मित्र अगर नस्लभेदी टिप्पणी करे, तो उन्हें ऐतराज़ नहीं.
इससे जुड़ी ख़बरें
पर्थ टेस्ट में भारत छह विकेट पर 297
16 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
पर्थ टेस्ट का स्कोरकार्ड
16 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
कुंबले ने दी भज्जी को क्लीन चिट
11 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
भज्जी की सुनवाई के लिए कमिश्नर
09 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
'पोंटिंग ने मेरा अनुरोध ठुकरा दिया'
09 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
'ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ने का दमख़म है'
16 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>