|
'पोंटिंग ने मेरा अनुरोध ठुकरा दिया' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान अनिल कुंबले का कहना है कि उन्होंने रिकी पोंटिंग से अनुरोध किया था कि हरभजन सिंह की कथित नस्लभेदी टिप्पणी की शिकायत न की जाए लेकिन मेज़बान कप्तान ने इसे ठुकरा दिया. सिडनी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने फ़िरकी गेंदबाज़ हरभजन सिंह पर एंड्र्यू साइमंड्स के ख़िलाफ़ नस्लभेदी टिप्पणी करने की शिकायत की थी जिसके बाद मैच रेफ़री ने उन पर तीन मैचों का प्रतिबंध लगा दिया था. हालाँकि बाद में अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हरभजन की अपील पर सुनवाई पूरी होने तक यह प्रतिबंध हटा लिया था. भारतीय कप्तान का कहना था, "जब वो घटना हुई तभी मैंने रिकी से अनुरोध किया कि इसे हम सुलझा लेते हैं. लेकिन उनका जवाब था कि मामले की शिकायत की जा चुकी है." दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ बोएटा दिपेनार ने कहा है कि मामले पर अनिल कुंबले ने जो रवैया अपनाया वो बिल्कुल उचित था. दिपेनार का कहना है, "अगर कोई मुद्दा उभरा तो खिलाड़ियों को आपस में इसे हल कर लेना चाहिए था. कोई नष्कर्ष नहीं निकलने पर ही उचित क़दम उठाया जाना चाहिए था." दिपेनार कहते हैं, "ये कहना बेहद आसान है कि अमुक आदमी ने ये शब्द कहे और इसलिए मैं मैच रेफ़री से इसकी शिकायत करने जा रहा हूँ." हालाँकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपन जस्टिन लैंगर ने कहा कि पोंटिंग ने जो क़दम उठाए वो सही थे. कुंबले की अपील भारतीय कप्तान अनिल कुंबले का कहना था, "मैंने पोंटिंग से यह अपील सिडनी में पिछले सप्ताह इस मामले की सुनवाई से पहले की थी लेकिन आस्ट्रेलियाई कप्तान ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया." उन्होंने कहा, "इतने लंबे समय से क्रिकेट में रहने के बाद मुझे यह बात मालूम थी कि इस तरह के आरोपों का क्या मतलब होता है और यह बात कितनी दूर तक पहुंच सकती है' एसीटी एकादश के साथ तीन दिवसीय मैच खेलने कैनबरा पहुंची भारतीय टीम के कप्तान कुंबले ने कहा, 'हम विवाद से उबरने का प्रयास कर रहे है.' एसीटी एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच के बारे में कुंबले ने कहा, 'हमारा ध्यान इस बात पर केंद्रित है कि हम इस मैच का अधिक से अधिक फायदा उठा सकें.' |
इससे जुड़ी ख़बरें कैनबरा पहुंची भारतीय टीम09 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया ब्रैड हॉग के ख़िलाफ़ भी आरोप08 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया और भारतीय बोर्ड की बातचीत07 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'भारतीय टीम कैच बेन्सन बोल्ड बकनर'07 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया अंपायरों पर कार्रवाई की मांग06 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया भज्जी पर लगी तीन मैचों की पाबंदी06 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलियाई अख़बारों में भी छाया मुद्दा06 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||