|
कैनबरा पहुंची भारतीय टीम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सिडनी टेस्ट के विवाद में बीसीसीआई और आईसीसी के हस्तक्षेप के बाद अब भारतीय टीम कैनबरा पहुंच गई है जहां वो पर्थ टेस्ट से पहले अभ्यास मैच खेलेंगे. कैनबरा में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया कैपिटल टेरीटरी इलेवन के साथ मैच खेलना है. उल्लेखनीय है कि सिडनी टेस्ट के विवादित फ़ैसलों और हरभजन के ख़िलाफ कथित नस्लवादी टिप्पणियों के कारण प्रतिबंध लगाने के बाद भारतीय टीम ने कैनबेरा जाने से इंकार कर दिया था. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने टीम से तब तक कैनबरा में रुकने के लिए कहा था जब तक अंपायरिंग और हरभजन के मामले में कोई फ़ैसला न हो. अब आईसीसी ने तय किया है कि सिडनी टेस्ट में अंपायरिंग करने वाले स्टीव बकनर पर्थ टेस्ट में अंपायरिंग नहीं करेंगे. उनके स्थान पर न्यूज़ीलैंड के बिली बाउडन अंपायर होंगे. आईसीसी ने इस तथ्य की पुष्टि भी कर दी है कि जब तक हरभजन पर लगे प्रतिबंधों की सुनवाई पूरी नहीं हो जाती है तब तक वो पर्थ टेस्ट में खेलने के लिए स्वतंत्र हैं. इसके साथ ही आईसीसी ने हरभजन के मामले में कमिश्नर की नियुक्ति करने का फ़ैसला किया है. अब भारतीय बोर्ड और आईसीसी के हस्तक्षेप के बाद भारतीय टीम कैनबरा पहुंच गई है. कैनबरा में तीन दिवसीय अभ्यास मैच के बाद 16 जनवरी से पर्थ में भारत को तीसरा टेस्ट मैच खेलना है. कैनबरा रवाना होने से पहले टीम के प्रवक्ता मीडिया को संबोधित करने वाले थे लेकिन बाद में प्रेस कांफ्रेंस रद्द कर दी गई ताकि और कोई विवाद न पैदा हो. टीम बस में चढ़ने से पहले पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने सिर्फ इतना कहा ' हमें किसी भी तरह की टिप्पणी करने से मना किया गया है. ' भारत को कुल चार टेस्ट खेलने हैं जिसमें से दो में ऑस्ट्रेलिया जीत चुका है. | इससे जुड़ी ख़बरें भज्जी पर लगी तीन मैचों की पाबंदी06 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'एक ही टीम में थी खेल भावना'06 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया अंपायरों पर कार्रवाई की मांग06 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया टीम निराश, लेकिन शिकायत नहीं होगी03 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया 122 रन से जीता06 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन के ख़िलाफ़ सुनवाई टली05 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया भज्जी पर नस्लवादी टिप्पणी का आरोप04 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||