|
ऑस्ट्रेलिया 122 रन से जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सिडनी में हुए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 122 रनों से हरा दिया है.अब चार मैचों की सीरिज़ में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है. हालांकि दूसरा टेस्ट मैच ख़राब अंपायरिंग के कारण ख़ासा चर्चा में रहा है. जहां ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में अंपायरों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को कई बार आउट नहीं दिया वहीं अंतिम दिन राहुल द्रविड़ और सौरभ गांगुली को ग़लत तरीके से आउट दिया गया. मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत के समक्ष 333 रनों का लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम 210 रनों पर सिमट गई. भारत की तरफ से सर्वाधिक स्कोर बनाया सौरभ गांगुली ने जिन्होंने 51 रन बनाए. उन्हें विकेट के पीछे माइकल क्लार्क ने लपका लेकिन यह गेंद ज़मीन को छू चुकी थी. हालांकि अंपायर ने फिर भी गांगुली को आउट दे दिया. अंतिम दिन का खेल सिडनी में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था और पहली पारी में 463 रन बनाए जिसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 532 रनों का स्कोर खड़ा किया.
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 401 रन बनाते हुए भारत को मैच के अंतिम दिन 333 रनों का लक्ष्य दिया. भारत की शुरुआत ख़राब रही और वसीम जाफर शून्य के स्कोर पर ब्रेट ली का शिकार बने. इसके बाद वीवीएस लक्ष्मण भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और मात्र 20 रन के स्कोर पर आउट हुए जबकि सचिन तेंदुलकर को 12 रन के स्कोर पर स्टुअर्ट क्लार्क ने कैच आउट करा दिया. इसके बाद सौरभ गांगुली ने राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर पारी संभाली और एक बार को ऐसा लग रहा था कि ये दोनों बल्लेबाज़ मैच ड्रा करने मे सफल रहेंगे. लेकिन फिर ख़राब अंपायरिंग हुई और राहुल द्रविड़ को विकेट के पीछे ग़लत तरीके से आउट दिया गया. द्रविड़ के बाद गांगुली भी ग़लत तरीके से आउट दिए गए. जबकि युवराज सिंह शून्य के स्कोर पर ही विकेट गंवा बैठे. कप्तान अनिल कुंबले 35 रन के स्कोर पर नाबाद रहे. इसके बाद भारत का कोई बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर सका और पूरी टीम 210 रनों के स्कोर पर आउट हो गई. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से साइमंड्स (162 पहली पारी) ने शतक लगाया तो भारत की ओर से पहली पारी मे सचिन ( 154) और लक्ष्मण ( 109) ने शतक लगाया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में माइक हसी ( 145) और मैथ्यू हेडन ( 123) ने शतक लगाए. मैच की दोनों पारियों में ब्रेट ली ने सात विकेट लिए जबकि भारत की ओर से कुंबले ने आठ विकेट लिए. |
इससे जुड़ी ख़बरें भारत को 69 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त04 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया भारतीय पारी संभली, लक्ष्मण का शतक02 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया को मिला साइमंड्स का सहारा01 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया चोटिल ज़हीर ख़ान वापस लौटेंगे02 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'शानदार वापसी करेंगे राहुल द्रविड़'30 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया द्रविड़ करेंगे पारी की शुरुआत23 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया सिडनी में अच्छा प्रदर्शन करेंगेः कुंबले29 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया मेलबोर्न टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार29 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||