|
भारत को 69 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सचिन और लक्ष्मण की शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 69 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 463 रनों के जवाब में 532 रन बनाए. इसमें सचिन तेंदुलकर की अहम भूमिका रही जो 154 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने समय बिना किसी नुकसान के 13 रन बना लिए थे. इससे पहले सचिन ने सौरभ गांगुली और उसके बाद हरभजन सिंह के साथ मिल कर भारत को मज़बूत स्थिति में पहुँचा दिया. हालाँकि युवराज और महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर निराश किया. दोनों सस्ते में आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्रेट ली पाँच विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. नहीं चूके सचिन सचिन तेंदुलकर को सिडनी का मैदान फिर रास आया और उन्होंने टेस्ट करियर का 38 वाँ और इस मैदान पर अपना तीसरा शतक जड़ दिया. यह शतक इसलिए ख़ास है कि सचिन इस साल सात बार 'नर्वस नाइनटींज़' के शिकार हो चुके थे और करियर के एक दौर में औसतन हर चौथे टेस्ट में सेंचुरी जमाने वाले मास्टर ब्लास्टर के लिए मानों शतकों का अकाल पड़ गया था.
इससे पहले बेहद आराम से अपना नैसर्गिक खेल खेल रहे सौरभ गांगुली 67 के स्कोर पर ब्रैड हॉग की गेंद नहीं समझ पाए और शॉर्ट मिड ऑफ़ पर लपके गए. युवराज और महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर निराश किया. युवराज सिंह 12 और धोनी मात्र दो रन बनाकर ब्रेट ली के शिकार बने. जब ली ने कुंबले को भी सस्ते में चलता किया तो भारत पर संकट मँडराने लगा लेकिन हरभजन ने मास्टर ब्लास्टर का बखूबी साथ निभाया. हरभजन 63 रन बनाकर जॉनसन के शिकार बने. आरपी सिंह और ईशांत शर्मा ने भी सचिन का पूरा साथ दिया. आरपी ने 13 और ईशांत शर्मा ने 23 रन बनाए. दूसरा दिन दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने तीन विकेट पर 216 रन बनाए थे. तब सचिन तेंदुलकर 24 और सौरभ गांगुली 56 रन बनाकर खेल रहे थे.
दूसरे दिन भारतीय पारी को मज़बूती प्रदान करने में लक्ष्मण का अहम योगदान रहा जिन्होंने इस मैदान पर तीसरा शतक जमाया. सिडनी के मैदान पर वीवीस लक्ष्मण ने पिछले दौरे पर जिस तरह का प्रदर्शन किया था, उससे लगा मानों उन्होंने वहीं से पारी की शुरुआत की. उन्होंने कलाई का इस्तेमाल करते हुए कुछ खूबसूरत चौके लगाए लेकिन 109 रनों के निजी स्कोर पर ब्रैड हॉग ने उन्हें लपकवा दिया. दूसरी ओर राहुल द्रविड़ ने एक छोड़ संभाले रखा. हालाँकि कई बार वो संघर्ष करते नज़र आए और 160 गेंदों का सामना कर 53 रन बनाने के बाद मिशेल जॉनसन ने उन्हें आउट किया. इससे पहले वसीम जाफ़र एक बार फिर विफल रहे और ब्रेट ली की यॉर्कर लेंथ की गेंद उनका ऑफ़ स्टंप ले उड़ी. उन्होंने सिर्फ़ तीन रन बनाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने एंड्र्यू साइमंड्स के नाबाद शतक की बदौलत सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 463 रन बनाए थे. दो बार जीवनदान मिलने के बाद एंड्र्यू साइमंड्स ने भारत को कोई तीसरा मौका नहीं दिया और वो 162 रन बनाकर नाबाद रहे. |
इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय पारी संभली, लक्ष्मण का शतक02 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया को मिला साइमंड्स का सहारा01 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया चोटिल ज़हीर ख़ान वापस लौटेंगे02 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'शानदार वापसी करेंगे राहुल द्रविड़'30 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया द्रविड़ करेंगे पारी की शुरुआत23 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया सिडनी में अच्छा प्रदर्शन करेंगेः कुंबले29 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया मेलबोर्न टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार29 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||