|
ऑस्ट्रेलिया को मिला साइमंड्स का सहारा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक समय संकट में फँस चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साइमंड्स की शानदार शतकीय पारी की बदौलत सिडनी टेस्ट के पहले दिन सात विकेट पर 376 रन बना लिए. भारत एक बार फिर शुरुआती सफलताओं को भुनाने में नाकाम रहा. लंच के बाद एक समय ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट 134 रनों पर गिर चुके थे लेकिन उसके बाद मेहमान गेंदबाज़ महज़ एक विकेट निकाल पाए. सारा श्रेय गेंदबाज़ी के लिए चयनित ब्रैड हॉग और एंड्रयू साइमंड्स को जाता है जिन्होंने सातवें विकेट के लिए 153 रन ठोक कर भारतीय मंसूबों को झटका पहुँचाया. हॉग ने उम्दा शॉट लगाए और तेज़ 79 रन बनाने के बाद कुंबले के शिकार बने लेकिन साइमंड्स ने रनों की झड़ी लगा दी. उन्हें अंपायरों के दो विवादास्पद फ़ैसलों का भी सहारा मिला. टीवी रिप्ले से साफ़ था कि ईशांत शर्मा की गेंद उनके बल्ले का बाहरी सिरा लेती हुई विकेटकीपर के दस्तानों में जा घुसी लेकिन भारतीय खिलाड़ियों की ज़ोरदार अपील का अंपायरों पर कोई असर नहीं पड़ा. साइमंड्स ने जीवनदान का पूरा फ़ायदा उठाया और दिन का खेल ख़त्म होने के समय वो 137 रनों पर नाबाद थे. दूसरे छोर पर ब्रेट ली भी 31 रन बनाकर नाबाद हैं. आरपी की स्विंग ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू हेडेन और फ़िल जैक्स बल्लेबाज़ी करने आए थे लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाज़ जल्द आउट हो गए.
फ़िल जैक्स बिना खाता खोले ही आरपी सिंह की बाहर जाती गेंद पर धोनी को कैच थमा बैठे. उसके बाद मैथ्यू हेडेन भी 13 के स्कोर पर आरपी सिंह की गेंद पर तेंदुलकर के हाथों कैच आउट हो गए. 27 रनों पर दो विकेट निकलने के बाद कप्तान रिकी पोंटिंग और माइक हसी ने पारी संभाली लेकिन जब टीम का स्कोर 119 रन था तभी वो 55 के निजी स्कोर पर हरभजन की गेंद के शिकार हो गए. इसके बाद 15 रनों के अंतराल पर मेज़बान टीम ने चार विकेट गँवा दिए और स्कोर था 134 पर छह. हसी को 41 रन के निजी स्कोर पर आरपी सिंह ने आउट किया. अभी नए बल्लेबाज़ स्कोर में दो रन ही जोड़ पाए थे कि हरभजन सिंह की फिरकी माइकल क्लार्क को चक्कर दे गई. क्लार्क सिर्फ़ एक रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. आक्रामक बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट सात रन जोड़ कर आरपी के चौथे शिकार बने. ईशांत टीम में भारत ने तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान को चोट लगने के कारण आराम दिया है. उनके स्थान पर ईशांत शर्मा को टीम में जगह दी गई है. भारतीय टीम प्रबंधन ने वीरेंदर सहवाग को एक बार फिर बाहर बिठाने का फ़ैसला किया है. भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने बल्लेबाज़ों को दबाव मुक्त होकर खेलने की सलाह दी है. साथ ही खिलाड़ियों को अच्छी साझेदारी बनाने पर भी ज़ोर दिया है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न की टेस्ट टीम में कोई बदलाव न करने का फ़ैसला किया. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'शानदार वापसी करेंगे राहुल द्रविड़'30 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया द्रविड़ करेंगे पारी की शुरुआत23 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया सिडनी में अच्छा प्रदर्शन करेंगेः कुंबले29 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया मेलबोर्न टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार29 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'घरेलू मैदान पर हराना ख़ास होगा'23 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'ऑस्ट्रेलिया में होगा यादगार प्रदर्शन'20 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी टैक्स भरें'20 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||