|
'भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी टैक्स भरें' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि भारतीय खिलाड़ियों को वहाँ अपनी कमाई पर कर देना होगा. भारतीय टीम चार मैचों की टेस्ट सिरीज़ और त्रिकोणीय एकदिवसीय सिरीज़ खेलने ऑस्ट्रेलिया में है. त्रिकोणीय सिरीज़ की तीसरी टीम श्रीलंका होगी. इस तरह भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में लगभग ढाई महीने के दौरे पर है. कुछ रिपोर्टों के मुताबिक भारतीय खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में अपनी कमाई पर लगभग 15 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर टैक्स देना पड़ सकता है. भारतीय बोर्ड की आपत्ति भारतीय खिलाड़ियों को हर टेस्ट मैच खेलने के 6200 अमरीकी डॉलर और हर एक दिवसीय मैच के लिए चार हज़ार अमरीकी डॉलर मिलते हैं. उधर भारतीय टीम के प्रवक्ता एमके श्रीधर ने कहा है, "भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑस्ट्रेलियाई प्रबंधकों से ऑस्ट्रेलिया के क़ानून में संशोधन करने को कह रहा है." लेकिन ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस बारे में कोई ख़ॉस उम्मीद ज़ाहिर नहीं की गई है. ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट प्रबंधकों का कहना है कि भारतीय टीम के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से वहाँ के कर क़ानूनों में बदलाव हो चुके हैं. उधर ऑस्ट्रेलिया में सिरीज़ पर भारतीय कप्तान अनिल कुंबले कह चुके हैं कि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया में मुक़ाबला बेहद चुनौतीपूर्ण है. उन्होंने कहा था, "बेशक चुनौती मुश्किल है, लेकिन हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो ऑस्ट्रेलिया में सिरीज़ जीतने का माद्दा रखते हैं." भारतीय टीम ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सिरीज़ कभी नहीं जीती है, हालाँकि पिछली सिरीज़ में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी थी और सिरीज़ 1-1 की बराबरी पर ख़त्म हुई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ने का दमख़म है'16 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया मुआवज़े के मुद्दे पर चर्चा नहीं16 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'आईसीएल-आईपीएल में हो मुक़ाबला'15 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम में सहवाग 12 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट सिरीज़ में कुंबले कप्तान05 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'हमारी आवाज़ भी सुने बीसीसीआई'20 मई, 2007 | खेल की दुनिया कोच पद के प्रबल दावेदार कर्स्टन27 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||