BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 05 दिसंबर, 2007 को 15:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट सिरीज़ में कुंबले कप्तान
कुंबले
कुंबले को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट सिरीज़ के लिए कप्तान बनाया गया है
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ होने वाले तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में इरफ़ान पठान, इशांत शर्मा और वीआरवी सिंह को शामिल किया गया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में कप्तानी की बागडोर अनिल कंबुले ही संभालेंगे.

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ के लिए अनिल कुंबले को पिछले महीने कप्तान नियुक्त किया गया था.

आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अंतिम 16 खिलाड़ियों का चयन 12 दिसंबर को होगा.

भारत के कई खिलाड़ी इस समय चोट से जूझ रहे हैं और बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए 24 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की है.

श्रीसंत जहाँ कंधे की चोट से परेशान हैं तो आरपी सिंह और ज़हीर खान भी चोटिल है.

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सिरीज़ के लिए प्रशासनिक प्रबंधक के पद पर पूर्व खिलाड़ी चेतन चौहान को नियुक्त किया है.

जबकि हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एमवी श्रीधर को सह प्रबंधक बनाया गया है. वे टेस्ट सिरीज़ के दौरान मीडिया मामलों को भी संभालेंगे.

उधर भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरा टेस्ट मैच बंगलौर में आठ दिसंबर से शुरू हो रहा है.

भारत टेस्ट सिरीज़ में 1-0 से आगे है. दिल्ली टेस्ट भारत की झोली में गया था तो कोलकाता टेस्ट ड्रॉ रहा था.

भारत तीसरा टेस्ट जीतकर वनडे के बाद टेस्ट सिरीज़ पर भी कब्ज़ा करना चाहेगा जबकि पाकिस्तान सिरीज़ को बराबर करने की कोशिश में होगा.

बंगलौर का चिन्नस्वामी स्टेडियम पर पाकिस्तानी टीम का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. यहाँ खेल गए पिछले चार टेस्ट मैचों में से पाकिस्तान ने दो मैच जीते थे तो दो ड्रॉ रहे थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
वेंगसरकर ने इस्तीफ़े की पेशकश की
02 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
'विश्व कप में ओपनिंग करें गांगुली'
28 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया
वेंगसरकर को सिरीज़ जीतने का भरोसा
24 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया
'टीम में ज़्यादा बदलाव न हो'
08 अक्तूबर, 2006 | खेल की दुनिया
क्रिकेट की एक और पहल
14 मई, 2003 | खेल की दुनिया
आउट ऑफ़ कंट्रोल.....सहवाग
14 मई, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>