|
वेंगसरकर ने इस्तीफ़े की पेशकश की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति के प्रमुख दिलीप वेंगसरकर ने अपने पद से इस्तीफ़ा देने की पेशकश की है लेकिन बोर्ड ने उनसे अपने फ़ैसले पर विचार करने को कहा है. हालांकि बोर्ड के सचिव निरंजन शाह का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है. शाह ने बीबीसी से बातचीत में कहा ' हो सकता है कि वेंगसरकर ने पवार को पत्र लिखा हो. मुझे इसकी जानकारी नहीं लेकिन हम अख़बार में कॉलम लिखने के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं होगा. ' संवाद समिति पीटीआई ने बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के हवाले से कहा है कि वेंगसरकर पद छोड़ना चाहते हैं और इस बारे में उन्होंने शनिवार की शाम बोर्ड अध्यक्ष पवार से बात की है. शुक्ला के अनुसार बोर्ड ने वेंगसरकर से कहा है कि वो ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम चयन को देखते हुए फिलहाल पद न छोड़े और विचार करें. शुक्ला ने कहा ' बोर्ड का मानना है कि 5 दिसंबर को चयन समिति की बैठक है जिसमें टीम चुनी जानी है. ऐसे में निजी मुद्दों को दूर रखना चाहिए. राष्ट्रीय हित अधिक महत्वपूर्ण हैं. निजी मुद्दों पर बाद में बात हो सकती है.' वेंगसरकर और बोर्ड के बीच अख़बार में कॉलम लिखे जाने को लेकर विवाद चल रहा है. वेंगसरकर मराठी अख़बार में कॉलम लिखते थे जिसके लिए उन्हें बोर्ड ने मना किया था. यह पूछे जाने पर कि वेंगसरकर ने शृंखला के बीच में क्यों इस्तीफ़ा दिया जबकि बोर्ड और वेंगसरकर के बीच मामला सुलझता हुआ लग रहा था तो शुक्ला ने कहा कि बोर्ड ने चयन समिति के लिए जो सात सूत्री निर्देश जारी किए हैं उसमें कुछ निर्देशों पर वेंगसरकर को आपत्ति है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'विश्व कप में ओपनिंग करें गांगुली'28 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया क्रिकेट की एक और पहल 14 मई, 2003 | खेल की दुनिया 'टीम में ज़्यादा बदलाव न हो'08 अक्तूबर, 2006 | खेल की दुनिया वेंगसरकर को सिरीज़ जीतने का भरोसा24 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया आउट ऑफ़ कंट्रोल.....सहवाग14 मई, 2007 | खेल की दुनिया द्रविड़ की छुट्टी, सहवाग की वापसी27 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया 'द्रविड़ के साथ अन्याय हुआ है'28 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||