BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 27 नवंबर, 2007 को 07:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कोच पद के प्रबल दावेदार कर्स्टन
गैरी कर्स्टन
गैरी कर्स्टन अपने समय के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में गिने जाते हैं
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के पद के लिए अब दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व बल्लेबाज़ गैरी कर्स्टन का नाम सामने आ रहा है.

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड की कोच चयन समिति ने गैरी कर्स्टन का साक्षात्कार किया है और उन्हें कोच पद की दौड़ का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है.

बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने संवाद समिति पीटीआई से कहा ' सोमवार को दिल्ली में कोच चयन समिति ने कर्स्टन का इंटरव्यू लिया है.'

 बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा है कि दस दिनों में कोच का चयन किया जाए जिसे देखते हुए चयन प्रक्रिया तेज़ कर दी गई है. अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के दौरे से पहले भारतीय टीम को कोच ज़रुर मिल जाएगा
राजीव शुक्ला, बोर्ड उपाध्यक्ष

चयन समिति में सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, एस वेंकटराघवन, बीसीसीआई के संयुक्त सचिव एम पी पांडोवे, सचिव निरंजन शाह और कोषाध्यक्ष श्रीनिवासन शामिल हैं.

राजीव शुक्ला का कहना था ' बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा है कि दस दिनों में कोच का चयन किया जाए जिसे देखते हुए चयन प्रक्रिया तेज़ कर दी गई है. अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के दौरे से पहले भारतीय टीम को कोच ज़रुर मिल जाएगा. '

कर्स्टन के इंटरव्यू के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं दी गई थी जिसे देखते हुए लग रहा है कि उन्हें यह पद मिलने की संभवाना बहुत अधिक है.

मार्च महीने में विश्व कप के बाद तत्कालीन कोच ग्रेग चैपल ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

संवाद समिति पीटीआई ने बोर्ड के सूत्रों के हवाले से यह भी कहा है कि कर्स्टन को ही कोच बनाया जाएगा.

इससे पहले बोर्ड ने ग्राहम फोर्ड का भी इंटरव्यू लिया था लेकिन वो कोच बन नहीं पाए.

कर्स्टन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जॉन बुकानन का नाम भी चर्चा में था और कहा यह भी जा रहा है कि बोर्ड की चयन समिति ने बुकानन से भी संपर्क किया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारतीय टीम के कोच पर फ़ैसला टला
04 जून, 2007 | खेल की दुनिया
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच का चयन
03 जून, 2007 | खेल की दुनिया
कोच के और भी दावेदार हैं: शाह
21 मई, 2007 | खेल की दुनिया
आज होगी बीसीसीआई की बैठक
12 जून, 2007 | खेल की दुनिया
नए कोच की नियुक्ति एक माह में: पवार
03 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>