BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुआवज़े के मुद्दे पर चर्चा नहीं
दिलीप वेंगसरकर
वेंगसरकर को अख़बार में कॉलम लिखने से मना किया गया है
अख़बारों में कॉलम नहीं लिखने के बदले मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर को मुआवज़ा देने के मुद्दे पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई.

रविवार को मुंबई में बीसीसीआई की कार्यकारी समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कोषाध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने कहा कि इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई.

उन्होंने बताया कि इसलिए चयनकर्ताओं के लिए मौजूदा दिशा-निर्देश अपनी जगह क़ायम हैं.

श्रीनिवासन ने बताया, " बीसीसीआई अधिकारियों ने ही चयनकर्ताओं के लिए दिशा-निर्देश तय किए हैं. बोर्ड का मानना है कि अगर इस मुद्दे पर कुछ करना है तो अधिकारी ख़ुद तय करें."

मुलाक़ात

इससे पहले शनिवार को वेंगसरकर ने मुआवज़े के मुद्दे पर बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार से मुलाक़ात की थी.

वेंगसरकर और बोर्ड के बीच अख़बार में कॉलम लिखे जाने को लेकर विवाद चल रहा है. वेंगसरकर मराठी अख़बार में कॉलम लिखते थे जिसके लिए उन्हें बोर्ड ने मना किया था.

इसी को लेकर दिलीप वेंगसरकर ने अपने पद से इस्तीफ़ा देने की पेशकश की थी, हालांकि बाद में वे इस्तीफ़ा नहीं देने पर राज़ी हो गए थे.

बीसीसीआई की इस बैठक में हुए अन्य फ़ैसलों में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर गैरी कर्स्टन को टीम इंडिया का कोच बनाए जाने को औपचारिक मंज़ूरी दे दी गई.

इसके साथ-साथ डेव व्हाटमोर को नेशनल क्रिकेट अकादमी का निदेशक बनाए जाने को भी औपचारिक मंज़ूरी प्रदान कर दी गई.

इससे जुड़ी ख़बरें
बीसीसीआई भी टीवी अधिकारों की दौड़ में
03 अक्तूबर, 2006 | खेल की दुनिया
बीसीसीआई की अहम बैठक शुरू
06 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
दिलीप वेंगसरकर बने मुख्य चयनकर्ता
27 सितंबर, 2006 | खेल की दुनिया
वेंगसरकर को सिरीज़ जीतने का भरोसा
24 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया
वेंगसरकर ने इस्तीफ़े की पेशकश की
02 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
वेंगसरकर टीम चयन में हिस्सा लेंगे
04 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>