BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 04 दिसंबर, 2007 को 21:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वेंगसरकर टीम चयन में हिस्सा लेंगे
दिलीप वेंगसरकर
वेंगसरकर ने बीसीसीआई के दिशा निर्देशों पर आपत्ति जताई है
अटकलों को समाप्त करते हुए भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने बुधवार को बंगलौर में होने वाली चयन समिति की बैठक में हिस्सा लेने का फ़ैसला किया है.

इसके पहले ख़बरें आ रही थीं कि विरोध स्वरूप वो इस बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रमुख शरद पवार के साथ फ़ोन पर लंबी बातचीत के बाद वेंगसरकर ने मंगलवार रात फ़ैसला किया कि वो बुधवार को बंगलौर में चयन समिति की बैठक में मौजूद रहेंगे.

इस बैठक में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अंतिम टेस्ट और आस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन किया जाएगा.

वेंगसरकर ने कहा, ''मैंने भारतीय क्रिकेट के हितों को देखते हुए और बोर्ड के रवैए में नरमी के बाद बैठक में हिस्सा लेने का फ़ैसला किया है.''

अखबारों में कॉलम लिखने और मीडिया से बातचीत पर बीसीसीआई के प्रतिबंध से नाराज़ वेंगसरकर कोलकाता में चल रहे दूसरे टेस्ट के बीच से ही मुंबई लौट गए थे.

बीसीसीआई के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को कहा था कि वो चाहते हैं कि वेंगसरकर अपने पद पर बने रहें.

उनका कहना था कि बीसीसीआई कॉलम न लिखने के लिए मुआवज़े की उनकी 'उचित' माँग पर विचार करेगा.

इससे पहले बोर्ड ने कहा था कि वेंगसरकर चाहें तो अपना पद छोड़ सकते हैं.

बोर्ड के रुख़ में इस बदलाव के बाद वेंगसरकर ने बुधवार को बंगलौर में होने वाली चयन समिति की बैठक में हिस्सा लेने का फ़ैसला किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
वेंगसरकर ने इस्तीफ़े की पेशकश की
02 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
'विश्व कप में ओपनिंग करें गांगुली'
28 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया
वेंगसरकर को सिरीज़ जीतने का भरोसा
24 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया
'टीम में ज़्यादा बदलाव न हो'
08 अक्तूबर, 2006 | खेल की दुनिया
क्रिकेट की एक और पहल
14 मई, 2003 | खेल की दुनिया
आउट ऑफ़ कंट्रोल.....सहवाग
14 मई, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>