|
'घरेलू मैदान पर हराना ख़ास होगा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का कहना है कि भारत ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अहम सिरीज़ के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को उन्हीं के मैदान पर हरा पाना उनके करियर का हाईलाइट होगा. उन्होंने कहा, "अगर हम ये सिरीज़ जीत पाए तो ये एक अहम दौरा होगा. पिछले कुछ सालों में ऑस्ट्रेलिया जिस तरह से खेलता आया है उसे देखते हुए उसे यहाँ आकर हराना बड़ी उपलब्धि होगी." सचिन तेंदुलकर इससे पहले तीन बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर चुके हैं. सचिन का कहना है कि टेस्ट मैचों में भारत ने हाल में अच्छा प्रदर्शन किया है और इससे 26 दिसंबर से शुरु हो रही टेस्ट सिरज़ की तैयारी में मदद मिली है. 'बिल्कुल फ़िट हूँ' पिछले बार के ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत सिरीज़ जीत के काफ़ी करीब आ गया था. सिरीज़ जीतने के लिए भारत को आख़िरी मैच जीतना था. इस निर्णायक मैच में सचिन ने शानदार 241 नाबाद रन बनाए थे और भारत ने पहली पारी में 705/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया था. लेकिन अपने करियर का आख़िरी मैच खेल रहे स्टीव वॉ की बेहतरीन पारी ने भारत को जीत से वंचित कर दिया था. 1992-93 में अपने पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे में सचिन ने सिडनी में नाबाद 148 रन बनाए थे तो पर्थ में शतक जड़ा था. सचिन ने कहा कि समय के बाद उनका खेल बदला है. सचिन ने वनडे और टेस्ट मैचों में सर्वाधिक शतक बनाए हैं. लेकिन बीच में चोटिल होने के कारण कई मैचों में नहीं खेल पाए थे. एक साक्षात्कार में इस बारे में सचिन ने कहा, मैं बिल्कुल फ़िट महसूस कर रहा हूँ, पूरी तरह तैयार हूँ. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 12 टेस्ट मैचों में चार शतक बनाए हैं और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में दो बार मैन ऑफ़ द सिरीज़ बन चुके हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर को शुरु हो रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें तेंदुलकर में अभी काफ़ी दम बाक़ी है: वार्न21 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया बारिश के कारण अभ्यास मैच रद्द21 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'ऑस्ट्रेलिया में होगा यादगार प्रदर्शन'20 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया मैं ओपनिंग के लिए भी तैयार हूँ: द्रविड़20 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'ऑस्ट्रेलिया की पिचें मेरे अनुकूल हैं'19 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||