|
मैं ओपनिंग के लिए भी तैयार हूँ: द्रविड़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 26 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सिरीज़ में उन्हें सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने में कोई परेशानी नहीं है. पत्रकारों से बातचीत में द्रविड़ ने कहा, ''उछाल भरे विकेटों पर मुझे ब्रेट ली और अन्य ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ आक्रमण का सामना करने में कोई दिक्कत नहीं है.'' उनका कहना था कि अगर टेस्ट मैचों में मुझे पारी की शुरुआत करने के लिए कहा जाता है तो मुझे खुशी होगी. उल्लेखनीय है कि द्रविड़ इसके पहले भी भारत के लिए कई बार पारी शुरूआत कर चुके हैं. द्रविड़ ने कहा,'' मैं सौंपी गई किसी भी जिम्मेदारी को निभाने में सहज महसूस करता हूँ. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूँ.'' उनका कहना था,'' यहाँ गेंद काफ़ी उछाल लेती है, लेकिन अगर आप यहाँ के उछाल से तालमेल बिठा लेते हैं और विकेट पर टिक जाते हैं तो फिर आपको स्ट्रोक्स खेलने का मौक़ा मिलता है.'' और अभ्यास मैच उन्होंने माना कि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ से पहले केवल एक अभ्यास मैच ही काफ़ी नहीं है. उनका कहना था,'' बेहतर होता कि हम यहाँ एक से ज्यादा अभ्यास मैच खेलते. पिछले दौरे पर हमने दो अभ्यास मैच खेले थे.'' विक्टोरिया के ख़िलाफ़ गुरुवार को शुरू हुए तीन दिवसीय अभ्यास मैच में राहुल द्रविड़ को वसीम जाफ़र के साथ भारत की पारी शुरू करने के लिए उतारा गया था. माना जा रहा है कि 26 दिसंबर से शुरू हो रहे टेस्ट मैच में उनसे भारतीय पारी की शुरुआत करने को कहा जा सकता है. राहुल द्रविड़ ने भारत के सलामी बल्लेबाज के रूप में आठ टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 33.55 की औसत से 369 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने दो शतक बनाए हैं. द्रविड़ ने सन् 2003-04 के भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट मैचों में 600 रन बनाए थे और इसमें एडिलेड टेस्ट में उनका दोहरा शतक भी शामिल है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी टैक्स भरें'20 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया गांगुली-द्रविड़ ने संभाली भारतीय पारी20 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया में होगा यादगार प्रदर्शनः गांगुली20 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'ऑस्ट्रेलिया की पिचें मेरे अनुकूल हैं'19 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'ऑस्ट्रेलिया को स्पिनर की कमी खलेगी'18 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया जीत के अरमान लिए भारतीय टीम रवाना17 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ने का दमख़म है'16 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||