|
'ऑस्ट्रेलिया की पिचें मेरे अनुकूल हैं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय उपकप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया की तेज उछाल वाली पिचें उनकी बल्लेबाज़ी के अनुकूल होंगी. धोनी अपने पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर आए हैं और वो यहाँ अच्छी बल्लेबाज़ी करने की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने कहा,'' मैंने यहाँ की पिच में उछाल के बारे में जो सुना है, इससे उन बल्लेबाजों को मदद मिलेगी, जो अपने स्ट्रोक्स खेलना चाहते हैं. मुझे इस दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है.'' मौजूदा सिरीज़ में कुछ टेस्ट धीमी पिचों पर खेले जा सकते हैं लेकिन धोनी ने कहा कि इस तरह की पिच भी बल्लेबाज़ी के लिए बढ़िया है. उनका कहना था कि ऑस्ट्रेलिया में धीमी और कम उछाल वाली पिच भी भारत की पिचों से बेहतर हैं और यहाँ बल्लेबाज़ी करना काफ़ी चुनौतीपूर्ण होगा. धोनी ने कहा,'' उनकी टीम इस सिरीज़ को जीतने के लिए मैदान पर उतरेगी. क्रिकेट खेला ही जीत के लिए जाता है और हमारी टीम भी इससे अलग नहीं है.'' महेंद्र सिंह धोनी पाकिस्तान के ख़िलाफ़ आख़िरी टेस्ट चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. उनका कहना था कि वो टखने के खिंचाव से उबर चुके हैं और गुरुवार से विक्टोरिया के ख़िलाफ़ होने वाले अभ्यास मैच के लिए तैयार हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरुआत 26 दिसंबर से हो रही है. धोनी ने अब तक 22 टेस्ट में 38.77 के औसत से 1163 रन बनाए हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें जीत के अरमान लिए भारतीय टीम रवाना17 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ने का दमख़म है'16 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'ऑस्ट्रेलिया को स्पिनर की कमी खलेगी'18 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'आईसीएल-आईपीएल में हो मुक़ाबला'15 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम में सहवाग 12 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया पूर्व क्रिकेटर नारी कांट्रेक्टर सम्मानित16 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||