BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जीत के अरमान लिए भारतीय टीम रवाना
सचिन और कुंबले
कुंबले को भरोसा है कि युवा जोश और अनुभव के बूते उनकी टीम इतिहास रचेगी
लेग स्पिनर अनिल कुंबले की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम विश्व चैंपियन को उसके घर में ही शिकस्त देने के अरमान लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है.

सोलह सदस्यीय भारतीय टीम सोमवार की सुबह मुंबई से रवाना हुई और सिंगापुर के रास्ते मेलबोर्न पहुँचेगी. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लगभग ढाई महीने के दौरे पर है.

इस दौरान वह ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चार टेस्ट और त्रिकोणीय एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सिरीज़ खेलेगी. त्रिकोणीय सिरीज़ की तीसरी टीम श्रीलंका होगी.

मुश्किल चुनौती

टीम की रवानगी से पहले कप्तान कुंबले ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया में मुक़ाबला बेहद चुनौतीपूर्ण है.

 बेशक चुनौती मुश्किल है, लेकिन हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो ऑस्ट्रेलिया में सिरीज़ जीतने का माद्दा रखते हैं
अनिल कुंबले, कप्तान

उन्होंने कहा, "बेशक चुनौती मुश्किल है, लेकिन हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो ऑस्ट्रेलिया में सिरीज़ जीतने का माद्दा रखते हैं."

टेस्ट इतिहास में भारतीय टीम अभी तक ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सिरीज़ नहीं जीत सकी है, हालाँकि पिछली सिरीज़ में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन सिरीज़ 1-1 की बराबरी पर ख़त्म हुई थी.

कुंबले ने कहा, "हमने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टेस्ट और वनडे सिरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया है और निश्चित रूप से टीम का मनोबल ऊँचा है."

उन्होंने कहा, " हमारे पास अनुभव और युवा जोश का अच्छा समन्वय है. खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ़ हैं."

इस अहम दौरे के लिए 24 संभावितों से भी नज़रअंदाज किए गए वीरेंद्र सहवाग को चयनकर्ताओं ने अंतिम क्षणों में 16 सदस्यीय टीम में जगह दी है.

माना जा रहा है कि दिल्ली के इस बल्लेबाज़ को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ उनके बेहतरीन रिकॉर्ड का तोहफा मिला है.

भारतीय टीम दौरे की शुरुआत 20 दिसंबर से विक्टोरिया के ख़िलाफ़ तीन दिवसीय अभ्यास मैच से करेगी.

दोनो टीमों के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबोर्न में खेला जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
'ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ने का दमख़म है'
16 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
मुआवज़े के मुद्दे पर चर्चा नहीं
16 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
'आईसीएल-आईपीएल में हो मुक़ाबला'
15 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम में सहवाग
12 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
'हमारी आवाज़ भी सुने बीसीसीआई'
20 मई, 2007 | खेल की दुनिया
कोच पद के प्रबल दावेदार कर्स्टन
27 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>