BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 16 दिसंबर, 2007 को 22:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पूर्व क्रिकेटर नारी कांट्रेक्टर सम्मानित
बीसीसीआई
बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय कप्तान नारी कांट्रेक्टर को सम्मानित किया
पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान नारी कांट्रेक्टर को क्रिकेट जगत के प्रतिष्ठित सीके नायडू पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रविवार को अपने एक सम्मान समारोह में पूर्व भारतीय कप्तान नारी कांट्रेक्टर को 'लाइफटाइम एचीवमेंट' के लिए यह पुरस्कार दिया.

इसके अलावा बोर्ड ने वर्तमान भारतीय क्रिकेट के तीन दिग्गजों राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और अनिल कुंबले को भी सम्मानित किया है.

नारी कांट्रेक्टर को पुरस्कार के तौर पर एक स्मृति चिन्ह और 15 लाख रूपए का चेक प्रदान किया गया.

नारी कांट्रेक्टर को वर्ष 1962 में वेस्टइंडीज़ में सिर की चोट लगी थी. इस चोट के बाद से उनका टेस्ट करियर रुक गया था.

बीसीसीआई के वार्षिक सम्मान समारोह में नारी कांट्रेक्टर को बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार ने यह सम्मान दिया.

सम्मान

इसके अलावा सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान अनिल कुंबले को भी इस समारोह में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

सचिन तेंदुलकर को वर्ष 2006-07 के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पॉली अमरीगर सम्मान से सम्मानित किया गया.

सचिन को सम्मान स्वरूप ट्रॉफी दी गई और पाँच लाख रूपए की नकद राशि भी दी गई.

सचिन को यह सम्मान उनके टेस्ट करियर के 11,000 रन पूरे होने पर और वनडे करियर के 15,000 रन पूरे होने पर भी दिया गया.

राहुल द्रविड़ को वनडे करियर के 10,000 रन पूरे करने के लिए विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया.

जाने-माने भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले को टेस्ट टीम की कप्तानी और टेस्ट करियर के 550 विकेट पूरे करने के लिए सम्मानित किया गया.

इसके अलावा रॉबिन उथप्पा, रनदेब बोस को माधवराव सिंधिया सम्मान दिया गया.

इससे जुड़ी ख़बरें
मुरली के सम्मान में डाक टिकट
02 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सूरमाओं का शानदार स्वागत
26 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
'झारखण्ड रत्न' से सम्मानित होंगे धोनी
24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>