|
मुरली के सम्मान में डाक टिकट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद मुरलीधरन के सम्मान में श्रीलंका सरकार डाक टिकट जारी करेगी. फिलहाल ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ शेन वॉर्न के नाम है 35 वर्षीय मुरलीधरन अब शेन वॉर्न के 708 विकेटों के विश्व रिकॉर्ड से महज़ चार विकेट दूर हैं. उम्मीद है कि मुरली कैंडी में इस समय इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे टेस्ट मैच में ही यह वॉर्न का यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे. सफलता का सम्मान श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड जब तोड़ देंगे तो हमने उनके सम्मान में एक डाक टिकट जारी करने का निर्णय लिया है." यह वृत्ताकार डाक टिकट श्रीलंका के डाक विभाग की ओर से जारी किया जाएगा. ‘डेली मिरर’ अख़बार के अनुसार श्रीलंका के इतिहास में यह पहली बार होगा कि वृत्ताकार डाक टिकट जारी किया जाएगा. पांच रुपये मूल्य वाले इस डाक टिकट पर ‘पुलासाथी एडरीवेरा’ और क्रिकेट की गेंट की छवि छपी होगी. अख़बार के अनुसार जिस दिन यह डाक टिकट जारी किया जाएगा, उस दिन यह प्रथम दिवस आवरण, सम्मान पत्र और मुरलीधरन के दस्तख़त वाले 12 टिकटों के एक सेट के रूप में आम लोगों के लिए उपलब्ध होगा. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने डाक एवं दूर संचार मंत्रालय के साथ बैठक की है. मुरलीधरन के विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के बाद यह डाक टिकट जारी किया जाएगा. मुरली जब यह विश्व रिकॉर्ड तोड़ेंगे तो उन्हें एक कार भी भेंट की जाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें वॉर्न के बाद मुरली के भी 600 विकेट10 मार्च, 2006 | खेल की दुनिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वॉर्न के हज़ार विकेट03 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया मुरली को सबसे बड़ी उपलब्धि का इंतज़ार27 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया 'सातवें आसमान' पर पहुँचे मुरलीधरन14 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया मुरलीधरन ट्वेन्टी 20 विश्व कप से बाहर30 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया मुरली-जयवर्धने आईपीएल से जुड़े01 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया मुरली विश्व रिकॉर्ड के क़रीब30 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||