BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 02 दिसंबर, 2007 को 04:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुरली के सम्मान में डाक टिकट
मुरली
टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के बाद ज़ारी किया जाएगा डाक टिकट.
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद मुरलीधरन के सम्मान में श्रीलंका सरकार डाक टिकट जारी करेगी.

फिलहाल ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ शेन वॉर्न के नाम है

35 वर्षीय मुरलीधरन अब शेन वॉर्न के 708 विकेटों के विश्व रिकॉर्ड से महज़ चार विकेट दूर हैं.

उम्मीद है कि मुरली कैंडी में इस समय इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे टेस्ट मैच में ही यह वॉर्न का यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

सफलता का सम्मान

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड जब तोड़ देंगे तो हमने उनके सम्मान में एक डाक टिकट जारी करने का निर्णय लिया है."

यह वृत्ताकार डाक टिकट श्रीलंका के डाक विभाग की ओर से जारी किया जाएगा.

‘डेली मिरर’ अख़बार के अनुसार श्रीलंका के इतिहास में यह पहली बार होगा कि वृत्ताकार डाक टिकट जारी किया जाएगा.

पांच रुपये मूल्य वाले इस डाक टिकट पर ‘पुलासाथी एडरीवेरा’ और क्रिकेट की गेंट की छवि छपी होगी.

अख़बार के अनुसार जिस दिन यह डाक टिकट जारी किया जाएगा, उस दिन यह प्रथम दिवस आवरण, सम्मान पत्र और मुरलीधरन के दस्तख़त वाले 12 टिकटों के एक सेट के रूप में आम लोगों के लिए उपलब्ध होगा.

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने डाक एवं दूर संचार मंत्रालय के साथ बैठक की है. मुरलीधरन के विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के बाद यह डाक टिकट जारी किया जाएगा.

मुरली जब यह विश्व रिकॉर्ड तोड़ेंगे तो उन्हें एक कार भी भेंट की जाएगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
वॉर्न के बाद मुरली के भी 600 विकेट
10 मार्च, 2006 | खेल की दुनिया
'सातवें आसमान' पर पहुँचे मुरलीधरन
14 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
मुरली-जयवर्धने आईपीएल से जुड़े
01 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
मुरली विश्व रिकॉर्ड के क़रीब
30 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>