|
मुरली विश्व रिकॉर्ड के क़रीब | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने के आस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ शेन वॉर्न के रिकॉर्ड के क़रीब पहुंच गए हैं. मुरली यह रिकॉर्ड अपने गृह शहर कैंडी में अपने घरेलू दर्शकों के सामने तोड़ना चाहते हैं. 35 वर्षीय मुथैया मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न के 708 विकेटों के रिकॉर्ड से महज़ चार विकेट दूर हैं. श्रीलंका की इंग्लैंड के साथ टेस्ट सिरीज़ कैंडी में शनिवार से शुरू हो रही है. भावनात्मक क्षण मुरली ने कहा, “ अपने शहर में यह रिकार्ड तोड़ना मेरे लिए महत्वपूर्ण क्षण होगा, क्योंकि यहां मैं बड़ा हुआ हूं और अपने शुरूआती दिनों में क्रिकेट यहीं खेला है.” उन्होंने कहा, “ यहां खेलते हुए पांच विकेट लेना बहुत मज़ेदार होगा, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि मैं बॉलिंग कैसे करता हूं और वे बैटिंग कैसा करते हैं.” मुरली ने माना कि जब उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था तो उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह एक दिन टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड के क़रीब खड़े होंगे. उन्होंने कहा, “ जब मैंने आठ या नौ साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया तो मैं इस बारे में सोच भी नहीं सकता था, क्योंकि मैंने केवल मजे के लिए क्रिकेट खेलना शुरू किया था.” उन्होंने आगे कहा, “जब मैं आस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहली बार खेला तो सोचा कि अगर मैं एक टेस्ट मैच खेलूंगा तो खुश हो जाऊंगा.” उन्होंने कहा, "जब मैंने पहला टेस्ट खेला तो सोचा कि मैं थोड़ा और खेल सकता हूं.” मुरली ने बताया कि मैं परिणाम के बारे में सोचने की जगह केवल खेलता गया और विकेट मिलते गए. विकेटों की भूख कुछ लोग कहते हैं कि जब मुरली संन्यास लेंगे तो उनके विकेटों का आँकड़ा एक हज़ार के पार होगा लेकिन मुरली इस तरह की बातों को अधिक महत्व नहीं देते हैं. मुरली ने कहा, “ यह कहना मुश्किल है, क्योंकि अगर मैं एक हज़ार विकेट लेना चाहता हूँ तो मुझे चार-पांच साल और खेलना होगा, जबकि अभी मैं 35 वर्ष का हो चुका हूं. इसलिए वास्तव में यह संभव नहीं लगता है.” उन्होंने कहा, “ आप नहीं जानते क्योंकि अगर सभी चीज़े ठीक-ठाक होती रहीं तो अगले तीन साल मरे लिए काफ़ी महत्वपूर्ण होंगे, पिछले साल की तरह जब मैंने 96 विकेट लिए थे, अगर मैंने ऐसा ही अगले तीन साल तक किया तो यह संभव हैं.” |
इससे जुड़ी ख़बरें वॉर्न के बाद मुरली के भी 600 विकेट10 मार्च, 2006 | खेल की दुनिया मुरलीधरन के आगे चारों खाने चित इंग्लैंड05 जून, 2006 | खेल की दुनिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वॉर्न के हज़ार विकेट03 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया मुरली को सबसे बड़ी उपलब्धि का इंतज़ार27 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया 'सातवें आसमान' पर पहुँचे मुरलीधरन14 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया मुरलीधरन ट्वेन्टी 20 विश्व कप से बाहर30 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया मुरली-जयवर्धने आईपीएल से जुड़े01 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||