|
'ऑस्ट्रेलिया को स्पिनर की कमी खलेगी' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टीम के कप्तान अनिल कुंबले का कहना है कि शेन वॉर्न जैसे स्पिनर की कमी ऑस्ट्रेलिया को खलेगी. कुंबले के अनुसार शेन वॉर्न जैसे श्रेष्ठ स्पिनर का न होना भारतीय टीम के हक़ में जा सकता है और उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया की इस कमी का फायदा उठाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी. ऑस्ट्रेलियाई अख़बार हेराल्ड सन से बातचीत में अनिल कुंबले ने कहा है कि फ़िलहाल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ी की एक बड़ी कमी स्पिन है. भारतीय टीम मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को पहुँच गई और भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न में पहला टेस्ट खेला जाएगा. कुंबले ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को उसके घरेलू मैदान में हराना भारतीय क्रिकेट के लिए काफ़ी अहमियत रखता है. उन्होंने कहा कि जब पिछली बार सन् 2003-04 में हम यहाँ आए थे, तो इसके क़रीब पहुँच गए थे. उल्लेखनीय है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये सिरीज़ बराबर रही थी. कुंबले ने कहा कि सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों के पास जीत दर्ज करने का ऐतिहासिक मौक़ा है. उनका कहना था कि ज्यादातर वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए ये आख़िरी ऑस्ट्रेलियाई दौरा है और अगर हम जीतकर घर लौटेंगे, तो यह काफ़ी अहम होगा. कुंबले का कहना था कि अधिकतर टीमें ऑस्ट्रेलिया से जीतकर नहीं लौटी हैं इसलिए हमारे लिए ये एक बढ़िया मौक़ा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें जीत के अरमान लिए भारतीय टीम रवाना17 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ने का दमख़म है'16 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया अनिल कुंबले टेस्ट टीम के कप्तान बने08 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया पूर्व क्रिकेटर नारी कांट्रेक्टर सम्मानित16 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'कभी नहीं से अच्छा देर सही'09 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'आईसीएल-आईपीएल में हो मुक़ाबला'15 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया गेंदबाज़ी के लिए तैयार हूँ: पंकज सिंह13 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||