BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 20 दिसंबर, 2007 को 10:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गांगुली-द्रविड़ ने संभाली भारतीय पारी
सौरभ गांगुली
सौरभ गांगुली ने अर्धशतक लगाया और नाबाद हैं
ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सिरीज़ शुरू होने से पहले अभ्यास मैच में भारतीय बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गई थी लेकिन ज़बरदस्त फ़ॉर्म में चल रहे सौरभ गांगुली ने राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर भारतीय पारी को संकट से निकाला.

विक्टोरिया के ख़िलाफ़ तीन दिवसीय मैच के पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने तीन विकेट पर 110 रन बनाए थे. बारिश के कारण भी खेल प्रभावित हुआ.

खेल ख़त्म होने के समय सौरभ गांगुली 51 और राहुल द्रविड़ 33 रन बनाकर नाबाद थे. टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया लेकिन भारत की शुरुआत बहुत ख़राब रही.

सलामी बल्लेबाज़ वसीम जाफ़र दूसरे ही ओवर में बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए. भारत की मुश्किलें उस समय और बढ़ती नज़र आई जब वीवीएस लक्ष्मण भी सिर्फ़ एक रन बनाकर आउट हो गए.

नहीं चले सचिन

दोनों विकेट एलेन वाइज़ ने लिए. इसके बाद सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उतरे राहुल द्रविड़ ने सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर पारी संभालने की कोशिश की.

सचिन 19 रन बनाकर बोल्ड हो गए

सचिन भी अच्छा खेल रहे थे. लेकिन 19 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर वाइज़ ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. सचिन ने 18 गेंदों पर 19 रन बनाए. भारत ने 38 रन पर तीन विकेट गँवा दिए थे.

लेकिन इसके बाद राहुल द्रविड़ और सौरभ गांगुली ने संभल कर खेलते हुए भारतीय पारी को संकट से निकाला. गांगुली ने आकर्षक पारी खेली और अपना अर्धशतक भी पूरा किया.

इस अभ्यास मैच में अनिल कुंबले नहीं खेल रहे हैं और कप्तानी कर रहे हैं महेंद्र सिंह धोनी. टीम में इशांत शर्मा और पंकज सिंह को भी शामिल किया गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
'भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी टैक्स भरें'
20 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
'ऑस्ट्रेलिया को स्पिनर की कमी खलेगी'
18 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
'ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ने का दमख़म है'
16 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
मुआवज़े के मुद्दे पर चर्चा नहीं
16 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
टेस्ट रैंकिंग के टॉप-20 में गांगुली
15 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
गेंदबाज़ी के लिए तैयार हूँ: पंकज सिंह
13 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>