|
तेंदुलकर में अभी काफ़ी दम बाक़ी है: वार्न | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वार्न का मानना है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर में अभी भी काफ़ी दम बाक़ी है. वार्न ने कहा कि उन्हें लगता है कि सचिन ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सिरीज़ में काफी रन बनायेंगे. इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम को चेतावनी दी कि अगर वो इस ‘महान’ खिलाड़ी के खेल को समाप्त मानते हैं तो ऐसा वो अपने जोखिम पर करेंगे. उन्होंने कहा, “ मैं नहीं मानता कि क्योंकि सचिन की उम्र बढ़ रही है तो उनकी बल्लेबाजी समाप्त हो चुकी है. मेलबॉर्न, सिडनी और एडीलेड में फ्लैट पिचों की संभावना को देखते हुए मुझे उम्मीद है कि सचिन बहुत रन बनाएंगे.” वार्न ने कहा, “ इसमे भी कोई शक नहीं है कि वे कुछ अविश्वसनीय और साँसों को रोक देने वाली पारियाँ खेलेंगे.” महान बल्लेबाज़ तेंदुलकर को वर्तमान समय का सबसे महान बल्लेबाज़ बताते हुए वार्न ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हें हल्का नहीं लेने की चेतावनी दी. वार्न ने कहा, “ मैंने जितने बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ खेला है उन सभी में से तेंदुलकर सबसे महान हैं. आप एक महान खिलाड़ी को कभी समाप्त नहीं मान सकते.” उन्होंने इसके साथ ही भारतीय कप्तान अनिल कुंबले को वर्तमान समय के सबसे जुझारू खिलाड़ियों में से एक बताया. वार्न ने अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय कैरियर में 708 विकेट लिए थे. उन्होंने 2006-07 की एशेज सिरीज़ के बाद संन्यास ले लिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें सचिन ने कप्तानी से मना किया06 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है: सचिन25 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया तेंदुलकर के संन्यास की ख़बरों का खंडन06 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया एक सपने का चकनाचूर होना....23 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया सचिन तेंदुलकर पहुँचे तीसरे नंबर पर21 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया 'हमारी आवाज़ भी सुने बीसीसीआई'20 मई, 2007 | खेल की दुनिया सचिन को रिटायर होना चाहिएः अमरनाथ25 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||