|
हरभजन के ख़िलाफ़ सुनवाई टली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के चर्चित ऑलराउंडर एंड्रयू सायमंड्स पर 'नस्लीय टिप्पणी' के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह को अपना पक्ष मज़बूती से पेश करने के लिए एक दिन का वक़्त और मिल गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस मामले की सुनवाई सिडनी टेस्ट के समाप्त होने यानी रविवार तक टाल दी है. आईसीसी के मैच रेफ़री माइक प्रॉक्टर ने एक बयान में कहा, "भारतीय टीम के मैनेजर के आग्रह और परिस्थितियों के मद्देनज़र आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों पर सुनवाई एक दिन के लिए टाली गई है." उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि अगले 24 घंटे में भारत को सुनवाई के लिए तैयारी का पर्याप्त वक़्त मिल जाएगा." इस बीच, भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने हरभजन का बचाव करते हुए कहा कि वह हरभजन के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की शिकायत को सही नहीं मानते. ऑस्ट्रेलियाई टेलीविज़न से बातचीत में उन्होंने कहा, "जब अंपायरों ने ही ये टिप्पणियां नहीं सुनीं तो फिर मामला ही कहाँ बनता है." कार्रवाई सुनवाई में अगर हरभजन को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया तो उन पर दो से चार टेस्ट मैचों या फिर चार से आठ वनडे मैचों का प्रतिबंध लगाया जा सकता है. आईसीसी ने शुक्रवार को कहा था कि हरभजन पर आचार संहिता के उल्लंघन के अंतर्गत लेवल-3 का मामला दर्ज किया गया है.
इसके तहत नस्लवादी टिप्पणी का मामला भी आता है. हालाँकि हरभजन सिंह ने इन आरोपों से इनकार किया है. हरभजन ने कहा, "हमने ऐसा कुछ नहीं किया. हम तो सिर्फ़ बातचीत कर रहे थे. ये तो ग़ाली-गलौज भी नहीं थी. ये तो क्रिकेट के मैदान पर होने वाली सामान्य बातचीत थी. मैं नहीं जानता कि क्या हो रहा है. मैं तो यहाँ अपने देश के लिए अच्छा खेलने आया हूँ और मेरा ध्यान इसी पर है." शिकायत सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन बल्लेबाज़ी करने आए हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स की तकरार को बड़ी संख्या में लोगों ने टीवी पर देखा. सचिन तेंदुलकर को इस मामले में बीच-बचाव करते देखा गया. बाद में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग, उप कप्तान एडम गिलक्रिस्ट को भी हरभजन से बातचीत करते देखा गया. हरभजन सिंह की मैदान में मौजूद अंपायरों से भी बातचीत हुई. लेकिन असल में क्या हुआ- इसका तो उस समय पता नहीं चल पाया. तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने के बाद एंड्रयू साइमंड्स ने हरभजन सिंह के ख़िलाफ़ नस्लवादी टिप्पणी की शिकायत की. माना जा रहा है कि तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर एंड्रयू साइमंड्स और कप्तान रिकी पोंटिंग ने अंपायरों से बातचीत की और फिर इसकी शिकायत दर्ज कराई. बाद में अंपायर स्टीव बकनर और मार्क बेन्सन ने इस मामले की शिकायत मैच रेफ़री माइक प्रॉक्टर से की है. पिछले साल अक्तूबर में जब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के दौरे पर आई थी, उस समय एंड्रयू साइमंड्स ने भारतीय दर्शकों पर नस्लवादी टिप्पणियां करने के आरोप लगाए थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें भज्जी पर नस्लवादी टिप्पणी का आरोप04 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया प्रशंसकों पर 'नस्लभेदी टिप्पणी' का मामला18 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया 'नस्लभेदी टिप्पणी' पर बोर्ड से जवाब-तलब14 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया पोंटिंग ने कार्रवाई की माँग की13 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया 'साइमंड्स के ख़िलाफ़ नस्लवादी टिप्पणी'12 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया टीम निराश, लेकिन शिकायत नहीं होगी03 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया भारत को 69 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त04 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||