|
'शब्दबाण से ना खेली जाए टेस्ट सिरीज़' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के विकेट कीपर एडम गिलक्रिस्ट चाहते हैं कि भारत के साथ होने वाले चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ शब्दों बाणों से ना खेली जाए. दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबॉर्न में शुरू हो रहा है. इसी साल अक्तूबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ खेली गई थी. लेकिन उस सिरीज़ में दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच कई बार झड़प हुई थी. यहाँ तक कि दर्शकों की ओर से नस्लभेदी टिप्पणी के भी आरोप लगे थे. गिलक्रिस्ट ने कहा, "आशा है कि इस बार खिलाड़ी भावनाओं में बह कर फिर से वही रुख़ नहीं अपनाएँगे. जो पिछली बार एकदिवसीय सिरीज़ में उन्होंने किया. यह सिरीज़ काफ़ी रोचक होगी. हम आक्रमक खेल खेंलेगे." सात मैच की एक दिवसीय सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया ने मेज़बान टीम को 4-2 से हराया था. इस दौरे पर कोई टेस्ट मैच नहीं खेला गया था. बर्ष 2004 में दोनों देशों के बीच हुई टेस्ट सिरीज़ ऑस्ट्रेलिया जीती थी. भारत में 35 साल के लंबे अंतराल के बाद यह उनकी पहली जीत थी. वर्ष 2003-2004 में ऑस्ट्रेलिया में हुए टेस्ट सिरीज़ एक-एक मैच की बराबरी पर ख़त्म हुई थी. उस सिरीज़ में गेलन मैकग्रा और शेन वार्न नहीं खेल रहे थे. दोनों खिलाड़ी अब संन्यास ले चुके हैं. अनुभवी स्पिन गेंदबाज़ स्टुअर्ट मैकगिल कलाई की सर्जरी के कारण इस सिरीज़ में नहीं खेल रहे हैं. एकदिवसीय मैचों के विशेषज्ञ ब्रैड हॉग को टीम की संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है. वे वर्ष 2003 के बाद पहली बार टेस्ट मैच खेलेंगे. तेज़ गेंदबाज शॉन टेट को भी 12 संभावित खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है. कोहनी के चोट के कारण टेट पिछले महीने श्रीलंका के साथ संपन्न हुए सिरीज़ में नहीं खेल पाए थे. मज़बूत टीम भारतीय टीम में श्रीसंत और मुनाफ़ पटेल की जगह पंकज सिंह और 19 वर्षीय इशांत शर्मा को संभावित खिलाड़ियों की सूची में रखा है. वीरेंदर सहवाग को भी टीम में शामिल किया गया है. हाल में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अच्छे प्रदर्शन के बाद सुर्खियों मे आए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को विश्वास है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अच्छा प्रर्दशन करेंगी. उन्होंने कहा, "जब हम वर्ष 2003 में यहाँ आए थे तब गेंदबाज़ी के क्षेत्र में हमारा आक्रमण कमज़ोर था. इस बार हम बेहतर स्थिति में है. धोनी के नंबर सात पर खेलने से हमारी बैंटिग भी मज़बूत हुई है." इसी बीच दर्शकों को चेतावनी दी गई है कि अगर वे खिलाड़ियो के ऊपर किसी भी तरह के नस्लभेदी टिप्णियाँ करते पकड़े गए तो उन्हें आजीवन मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. संभावित खिलाड़ियों की सूची ऑस्ट्रेलिया रिकी पॉटिंग (कप्तान), एडम गिलक्रिस्ट, स्टुआर्ट कलार्क, माइकल क्लार्क, मैथ्यू हेडन, ब्राड हॉग, माइक हसी, फिल जैक्स. मिशेल जॉनसन, ब्रेट ली, एंड्रयू साइमंड्स, शॉन टेट भारत अनिल कुंबले (कप्तान), वसीम जाफ़र, वीरेंदर सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, इरफ़ान पठान, हरभजन सिंह, ज़हीर ख़ान, रूद्र प्रताप सिंह, इशांत शर्मा, पंकज सिंह और दिनेश कार्तिक | इससे जुड़ी ख़बरें 'ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ने का दमख़म है'16 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'ऑस्ट्रेलिया की पिचें मेरे अनुकूल हैं'19 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया बारिश के कारण अभ्यास मैच रद्द21 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'ऑस्ट्रेलिया में होगा यादगार प्रदर्शन'20 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया द्रविड़ करेंगे पारी की शुरुआत23 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'घरेलू मैदान पर हराना ख़ास होगा'23 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ लक्ष्मण का फ़ॉर्मूला24 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम में सहवाग 12 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||