|
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ लक्ष्मण का फ़ॉर्मूला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि ख़ुद पर भरोसा और आक्रामक खेल ही ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ सफलता का फ़ॉर्मूला है. लक्ष्मण काफ़ी समय से ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ शानदार प्रदर्शन किया है. लक्ष्मण का कहना है कि भारतीय ऑस्ट्रेलिया को हावी होने का कोई मौक़ा नहीं देंगे. उनका कहना था,'' हम जब भी ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ आक्रामक होकर खेले हैं, हमने अच्छा प्रदर्शन किया है. हम यह महसूस करते हैं कि अगर ऑस्ट्रेलिया को आप जरा सी भी छूट दे देते हैं तो वे आप पर हावी हो जाते हैं.'' लक्ष्मण ने स्पष्ट किया कि आक्रामक होने का मतलब यह नहीं है कि आप हर वक्त अपनी भावनाओं को व्यक्त करें. उन्होंने कहा,'' किसी भी बल्लेबाज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उसे ख़ुद में भरोसा होना बहुत ज़रूरी है. मुझे विश्वास है कि इस लिहाज से मौजूदा भारतीय टीम में कोई कमी नहीं होगी.'' ग़ौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पॉटिंग कह चुके हैं कि वो अभी तक यह नहीं समझ पाए हैं कि लक्ष्मण से कैसे पार पाएं. ऑस्ट्रेलियाई विपक्षी को परास्त करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाने के लिए मशहूर हैं. लेकिन लक्ष्मण ने कहा कि उन्होंने ऐसी कोई बात अपने ख़िलाफ़ महसूस नहीं की. उनका कहना था,'' मुझे याद नहीं कि उन्होंने ऐसी कोई बात मेरे ख़िलाफ़ आजमाई हो. मेरे ध्यान में ऐसी बात कभी नहीं आई.'' लक्ष्मण ने माना कि ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा गेंदबाज़ी काफ़ी शाक्तिशाली है और उससे निबटना पाना आसान नहीं होगा. लक्ष्मण को पहले टेस्ट में नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करनी पड़ सकती है, उनका कहना है कि वो इसके लिए तैयार हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें द्रविड़ करेंगे पारी की शुरुआत23 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया बारिश के कारण अभ्यास मैच रद्द21 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया तेंदुलकर में अभी काफ़ी दम बाक़ी है: वार्न21 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'घरेलू मैदान पर हराना ख़ास होगा'23 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'ऑस्ट्रेलिया में होगा यादगार प्रदर्शन'20 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी टैक्स भरें'20 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||