BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 04 जनवरी, 2008 को 12:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भज्जी पर नस्लवादी टिप्पणी का आरोप
हरभजन सिंह
हरभजन और सचिन तेंदुलकर ने अंपायरों से भी बात की
ऑस्ट्रेलियाई के चर्चित ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स ने भारतीय ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह पर 'नस्लवादी टिप्पणी' का आरोप लगाया है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि हरभजन सिंह पर आचार संहिता के उल्लंघन के अंतर्गत लेवल-3 का मामला दर्ज किया गया है.

इसके तहत नस्लवादी टिप्पणी का मामला भी आता है. अगर हरभजन सिंह पर ये आरोप साबित हो जाते हैं तो उन पर दो से चार टेस्ट मैचों या फिर आठ से 10 वनडे मैचों के लिए पाबंदी लगाई जा सकती है.

भज्जी का स्पष्टीकरण
 हमने ऐसा कुछ नहीं किया. हम तो सिर्फ़ बातचीत कर रहे थे. ये तो ग़ाली-गलौज भी नहीं थी. ये तो क्रिकेट के मैदान पर होने वाली सामान्य बातचीत थी. मैं नहीं जानता कि क्या हो रहा है. मैं तो यहाँ अपने देश के लिए अच्छा खेलने आया हूँ और मेरा ध्यान इसी पर है
हरभजन सिंह

लेकिन हरभजन सिंह ने इन आरोपों से इनकार किया है. ऑस्ट्रेलियाई अख़बार द एज़ के साथ बातचीत में हरभजन ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया.

हरभजन ने कहा, "हमने ऐसा कुछ नहीं किया. हम तो सिर्फ़ बातचीत कर रहे थे. ये तो ग़ाली-गलौज भी नहीं थी. ये तो क्रिकेट के मैदान पर होने वाली सामान्य बातचीत थी. मैं नहीं जानता कि क्या हो रहा है. मैं तो यहाँ अपने देश के लिए अच्छा खेलने आया हूँ और मेरा ध्यान इसी पर है."

शिकायत

सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन बल्लेबाज़ी करने आए हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स की तकरार को बड़ी संख्या में लोगों ने टीवी पर देखा. सचिन तेंदुलकर को इस मामले में बीच-बचाव करते देखा गया.

साइमंड्स पहले भी ऐसे आरोप लगा चुके हैं

बाद में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग, उप कप्तान एडम गिलक्रिस्ट को भी हरभजन से बातचीत करते देखा गया. हरभजन सिंह की मैदान में मौजूद अंपायरों से भी बातचीत हुई.

लेकिन असल में क्या हुआ- इसका तो उस समय पता नहीं चल पाया.

तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने के बाद एंड्रयू साइमंड्स ने हरभजन सिंह के ख़िलाफ़ नस्लवादी टिप्पणी की शिकायत की है.

माना जा रहा है कि तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर एंड्रयू साइमंड्स और कप्तान रिकी पोंटिंग ने अंपायरों से बातचीत की और फिर इसकी शिकायत दर्ज कराई.

बाद में अंपायर स्टीव बकनर और मार्क बेन्सन ने इस मामले की शिकायत मैच रेफ़री माइक प्रॉक्टर से की है. इस मामले पर शनिवार को सुनवाई होगी.

पिछले साल अक्तूबर में जब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के दौरे पर आई थी, उस समय भी एंड्रयू साइमंड्स ने नस्लवादी टिप्पणी के आरोप लगाए थे.

हालाँकि उस समय दर्शकों पर ये आरोप लगे थे. लेकिन अब एक भारतीय खिलाड़ी पर आरोप लगा है.

फाइल फ़ोटोशब्दों के बाण नहीं
गिलक्रिस्ट चाहते हैं कि टेस्ट मैचों की सिरीज़ शब्दों के बाण से ना खेली जाए.
इससे जुड़ी ख़बरें
प्रशंसकों से संयत व्यवहार की अपील
22 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
'नस्लभेदी टिप्पणी' पर बोर्ड से जवाब-तलब
14 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
पोंटिंग ने कार्रवाई की माँग की
13 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
'साइमंड्स के ख़िलाफ़ नस्लवादी टिप्पणी'
12 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
टीम निराश, लेकिन शिकायत नहीं होगी
03 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
भारत को 69 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त
04 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>