|
ऑस्ट्रेलिया और भारतीय बोर्ड की बातचीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट में नस्लभेदी टिप्पणियों और अंपायरिंग विवादों के बीच ऑस्ट्रेलिया बोर्ड और बीसीसीआई के बीच बातचीत हुई है. ऑस्ट्रेलिया बोर्ड के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के साथ बातचीत चल रही है और उन्हें ' ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरा रद्द किया है.' उल्लेखनीय है कि हरभजन पर नस्लभेदी टिप्पणियों के कारण तीन टेस्ट मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है जिसके बाद भारतीय टीम ने तब तक सिडनी में रहने का फैसला किया है जब तक इसके ख़िलाफ आईसीसी में अपील की कार्रवाई पूरी नहीं हो जाती. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी बयान में कहा गया है ' बीसीसीआई के साथ हमारी बातचीत में कहीं भी ऐसी चर्चा नहीं हुई कि भारत अपना दौरा रद्द कर सकता है.' भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में दूसरे टेस्ट के दौरान नस्लभेदी टिप्पणियों के आरोप लगे और भारतीय टीम ने ग़लत अंपायरिंग का भी विरोध किया. उल्लेखनीय है कि भारतीय बोर्ड और भारतीय टीम इस तथ्य से बेहद नाराज़ है कि हरभजन के ख़िलाफ नस्लभेदी टिप्पणियों के आरोप के संबंध में सुनवाई के दौरान हरभजन पर प्रतिबंध लगाया गया. बोर्ड ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ब्रैड हॉग पर भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. |
इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||