BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 06 जनवरी, 2008 को 07:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ख़राब अंपायरिंग की शिकायत होगी
स्टीव बकनर ( फाइल फोटो)
सिडनी टेस्ट में बकनर ने भारत के ख़िलाफ़ कई फ़ैसले दिए
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने सिडनी टेस्ट मैच के दौरान ख़राब अंपायरिंग के ख़िलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में औपचारिक शिकायत करने का फैसला किया है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत को अंपायरों के कई ग़लत फैसलों का सामना करना पड़ा है.

मैच के अंतिम दिन जब भारत को जीत के लिए 333 रनों का लक्ष्य दिया गया था तो भी भारत को दो विकेट ग़लत फैसलों के कारण गंवाने पड़े.

राहुल द्रविड़ को अंपायर स्टीव बकनर ने विकेट के पीछे कैच आउट दिया जबकि टीवी रिप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद उनके बल्ले या ग्लब्स में नहीं लगी है.

इसके बाद दूसरे अंपायर ने सौरभ गांगुली को उस समय आउट दे दिया जब माइकल क्लार्क ने स्लिप में उनका कैच किया.

टीवी रिप्ले में साफ था कि गेंद ज़मीन में लगने के बाद क्लार्क के हाथ में गई थी. सौरभ पिच पर रुके लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया.

इन फ़ैसलों के संबंध में एक टेलीविज़न चैनल से बातचीत में बोर्ड के अधिकारी राजीव शुक्ला ने कहा कि इन ग़लत फ़ैसलों के मद्देनज़र बीसीसीआई ने आईसीसी में शिकायत करने का निर्णय किया है.

इससे पहले पहली पारी में भी अंपायरों ने तीन से चार बार ग़लत फ़ैसले दिए. एक समय जब ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट 130 रन पर गिर चुके थे, उसके बाद अंपायरों ने एंड्रूयू साइमंड्स को दो जीवनदान दिए और वो अंत तक 160 रन बनाकर नाबाद रहे.

इतना ही नहीं भारतीय गेंदबाज़ों के कई फैसलों पर भी अंपायरों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को आउट नहीं दिया.

हालांकि पहली पारी के बाद लगा था कि बोर्ड शिकायत करेगा लेकिन बोर्ड ने यह कहकर शिकायत नहीं की कि अंपायर भी इंसान है और ग़लती होती है. हालांकि अब बोर्ड का कहना है कि अब अंपायरों की ग़लतियां बहुत अधिक हो रही हैं.

बीसीसीआईशिकायत नहीं होगी
अंपायरिंग से टीम निराश तो है लेकिन प्रबंधन इसकी शिकायत नहीं करेगा.
अनिल कुंबलेमन से खेलना होगा...
कुंबले ने कहा कि सिडनी में अच्छा करने के लिए मानसिक मज़बूती ज़रूरी...
इससे जुड़ी ख़बरें
भारत को 69 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त
04 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
भारतीय पारी संभली, लक्ष्मण का शतक
02 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
चोटिल ज़हीर ख़ान वापस लौटेंगे
02 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
'शानदार वापसी करेंगे राहुल द्रविड़'
30 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
द्रविड़ करेंगे पारी की शुरुआत
23 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>