|
ख़राब अंपायरिंग की शिकायत होगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने सिडनी टेस्ट मैच के दौरान ख़राब अंपायरिंग के ख़िलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में औपचारिक शिकायत करने का फैसला किया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत को अंपायरों के कई ग़लत फैसलों का सामना करना पड़ा है. मैच के अंतिम दिन जब भारत को जीत के लिए 333 रनों का लक्ष्य दिया गया था तो भी भारत को दो विकेट ग़लत फैसलों के कारण गंवाने पड़े. राहुल द्रविड़ को अंपायर स्टीव बकनर ने विकेट के पीछे कैच आउट दिया जबकि टीवी रिप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद उनके बल्ले या ग्लब्स में नहीं लगी है. इसके बाद दूसरे अंपायर ने सौरभ गांगुली को उस समय आउट दे दिया जब माइकल क्लार्क ने स्लिप में उनका कैच किया. टीवी रिप्ले में साफ था कि गेंद ज़मीन में लगने के बाद क्लार्क के हाथ में गई थी. सौरभ पिच पर रुके लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया. इन फ़ैसलों के संबंध में एक टेलीविज़न चैनल से बातचीत में बोर्ड के अधिकारी राजीव शुक्ला ने कहा कि इन ग़लत फ़ैसलों के मद्देनज़र बीसीसीआई ने आईसीसी में शिकायत करने का निर्णय किया है. इससे पहले पहली पारी में भी अंपायरों ने तीन से चार बार ग़लत फ़ैसले दिए. एक समय जब ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट 130 रन पर गिर चुके थे, उसके बाद अंपायरों ने एंड्रूयू साइमंड्स को दो जीवनदान दिए और वो अंत तक 160 रन बनाकर नाबाद रहे. इतना ही नहीं भारतीय गेंदबाज़ों के कई फैसलों पर भी अंपायरों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को आउट नहीं दिया. हालांकि पहली पारी के बाद लगा था कि बोर्ड शिकायत करेगा लेकिन बोर्ड ने यह कहकर शिकायत नहीं की कि अंपायर भी इंसान है और ग़लती होती है. हालांकि अब बोर्ड का कहना है कि अब अंपायरों की ग़लतियां बहुत अधिक हो रही हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें भारत को 69 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त04 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया भारतीय पारी संभली, लक्ष्मण का शतक02 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया को मिला साइमंड्स का सहारा01 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया चोटिल ज़हीर ख़ान वापस लौटेंगे02 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'शानदार वापसी करेंगे राहुल द्रविड़'30 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया द्रविड़ करेंगे पारी की शुरुआत23 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया सिडनी में अच्छा प्रदर्शन करेंगेः कुंबले29 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया मेलबोर्न टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार29 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||