BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 08 जनवरी, 2008 को 18:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रुड ने विवाद सुलझाने की पहल की
केविन रुड
रुड ने विवाद जल्दी सुलझाने की अपील की है
विवादास्पद सिडनी टेस्ट के बाद भारत के साथ खेल रिश्तों में खटास की आशंका के मद्देनज़र ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री केविन रुड ने मामला सुलझाने की अपील की है.

उन्होंने दोनों टीमों के बीच पैदा हुए मतभेदों को जल्द से जल्द दूर करने के लिए तुरंत क़दम उठाने को कहा है.

उनका कहना था, "जैसे ही पहला अवसर मिले, इस मुद्दे पर क्रिकेट अधिकारियों को विवाद का हल निकालने की कोशिश करनी चाहिए."

उनके कैबिनेट सहयोगी और ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री स्टीफ़न स्मिथ ने इस क्रिकेट विवाद पर कहा कि अब शांत दिमाग से काम लेने का समय आ गया है.

 मुझे लगता है कि आख़िर में क्रिकेट की जीत होगी और दोनों देशों के बीच दोस्ताना समझौते मज़बूत होंगे
स्टीफ़न स्मिथ

प्रधानमंत्री रुड और स्मिथ दोनो ही ज़बर्दस्त क्रिकेट समर्थक माने जाते हैं. प्रधानमंत्री केविन रुड तो सिडनी टेस्ट के दौरान कमेंट्री बॉक्स में भी आए थे और वो भारतीय कप्तान अनिल कुंबले से भी मिले.

विदेश मंत्री स्टीफ़न स्मिथ का कहना था दोनों में से किसी टीम को सलाह देना उनका काम नहीं है लेकिन वो उम्मीद करते हैं कि इसका असर भारत- ऑस्ट्रेलिया के रिश्तों पर नहीं पड़ेगा.

स्मिथ ने पर्थ में पत्रकारों से कहा, "मैं नहीं समझता कि टेस्ट सिरीज़ के कारण द्विपक्षीय संबंधों में किसी तरह की समस्या आएगी. हमारे संबंध इस संकट से प्रभावित नहीं होंगे."

उन्होंने उम्मीद जताते हुए, "मुझे लगता है कि आख़िर में क्रिकेट की जीत होगी और दोनों देशों के बीच दोस्ताना समझौते मज़बूत होंगे."

ग़ौरतलब है कि सिडनी में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच अंपायरिंग और हरभजन पर नस्लभेदी टिप्पणी के आरोपों के कारण विवादास्पद रहा.

कुंबले और हरभजन सिंहसिर उठाने की बात..
सिडनी में हार के बाद भी कुछ ऐसा है जिस पर आप गर्व कर सकते हैं.
हरभजन सिंह'फ़ैसला एकतरफ़ा है'
वरिष्ठ पत्रकार प्रभाष जोशी मानते हैं कि यह मैच नहीं बल्कि तमाशा था.
इससे जुड़ी ख़बरें
ब्रैड हॉग के ख़िलाफ़ भी आरोप
08 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
'हरभजन के ख़िलाफ़ फ़ैसला एकतरफ़ा'
07 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
ऑस्ट्रेलिया 122 रन से जीता
06 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>