|
ब्रैड हॉग के ख़िलाफ़ भी आरोप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के मीडिया मैनेजर चेतन चौहान ने मेहमान टीम के खिलाड़ी ब्रैड हॉग पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है जिसकी सुनवाई की व्यवस्था की जा रही है. ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर ब्रैड हॉग पर आचार संहिता के तीसरी श्रेणी का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है जिसकी सुनवाई भी उसी तरह होनी है जैसी कि भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह के ख़िलाफ़ हुई. आचार संहिता की इस श्रेणी के तहत किसी टीम अगर कोई खिलाड़ी या अधिकारी नस्लवादी टिप्पणी करता है या कोई हरकत दिखाता है तो उसे बड़ी गंभीरता से लिया जाएगा. इस नियम के तहत लगे आरोपों के तहत अगर कोई खिलाड़ी या अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उस पर दो से चार टेस्ट मैचों या चार से आठ एक दिवसीय मैचों तक का प्रतिबंध लग सकता है. ब्रैड हॉग पर आरोप है कि उन्होंने सिडनी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय कप्तान अनिल कुंबले और उपकप्तान महेंद्र सिंह धोनी के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. ब्रैड हॉग पर लगे आरोपों की सुनवाई आचार संहिता के नियम और शर्तों के तहत अब आईसीसी के मैच रैफ़री माइक प्रोक्टर करेंगे और यह यथाशीघ्र होगी. सुनवाई के लिए शुरूआती तारीख़ 14 जनवरी घोषित की गई है और सुनवाई पर्थ में होगी. ग़ौरतलब है कि भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह पर भी इसी तरह का आरोप है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के ख़िलाफ़ नस्लवादी टिप्पणी की थी. उधर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने स्पष्ट किया है कि 'हरभजन पर तीन मैचों के लिए पाबंदी अनुचित है और उसे यह स्वीकार नहीं है.' बीसीसीई ने मंगलवार को घोषणा की कि वह पाबंदी लगाने के मैच रैफ़री के फ़ैसले के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से अपील कर रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें भज्जी पर लगी तीन मैचों की पाबंदी06 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'एक ही टीम में थी खेल भावना'06 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया अंपायरों पर कार्रवाई की मांग06 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया टीम निराश, लेकिन शिकायत नहीं होगी03 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया 122 रन से जीता06 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन के ख़िलाफ़ सुनवाई टली05 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया भज्जी पर नस्लवादी टिप्पणी का आरोप04 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||