BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 16 जनवरी, 2008 को 00:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पर्थ टेस्ट का स्कोरकार्ड
कुंबले और हरभजन
हरभजन सिंह पर पाबंदी के बाद विवाद उठ खड़ा हुआ था
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है.

सिडनी टेस्ट जीत कर ऑस्ट्रेलिया सिरीज़ में 2-0 से आगे है.

भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.

भारत ने पहली पारी में 330 रन बनाए और इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई पारी 50 ओवरों में 212 रनों पर सिमट गई.

इस तरह भारत को 118 रनों की लीड मिल गई.

भारत ने दूसरी पारी में लक्ष्मण के अर्धशतक की बदौलत 294 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 413 रनों की कठिन चुनौती दी.

इस चुनौती का पीछा करते हुए मेज़बान टीम ने तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक दो विकेट पर 65 रन बना लिए थे.

स्टंप के समय रिकी पोंटिंग 24 और माइक हसी पाँच रन बनाकर क्रीज पर थे.

टीमें इस प्रकार हैं-

ऑस्ट्रेलिया

पीए जैक्स, क्रिस रोजर्स, रिकी पॉटिंग (कप्तान), माइक हसी, एम क्लार्क, ए साइमंड्स, एडम गिलक्रिस्ट, शॉन टेट, ब्रेट ली, मिशेल जॉनसन, स्टुअर्ट क्लार्क

भारत

अनिल कुंबले (कप्तान), वसीम जाफ़र, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंदर सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी, इरफ़ान पठान, इशांत शर्मा और आरपी सिंह

रिकी पोंटिगग़लतियों से सबक
रिकी पोंटिंग ने माना कि सिडनी में आस्ट्रेलियाई टीम से ग़लतियाँ हुई थी.
बीसीसीआईबोर्ड की धमकी वापस
बीसीसीआई ने हरभजन सिंह मामले में दौरा रद्द करने की धमकी वापस ली.
अनिल कुंबलेभज्जी को क्लीन चिट
कप्तान अनिल कुंबले पहली बार खुल कर बोले और भज्जी को दी क्लीन चिट.
इससे जुड़ी ख़बरें
हरभजन की सुनवाई एडिलेड टेस्ट के बाद
14 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
वीरेंदर सहवाग ने दावा मज़बूत किया
12 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
'मित्र की टिप्पणी पर ऐतराज़ नहीं'
13 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
रोजर्स ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल
13 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>