|
रोजर्स ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के ख़िलाफ़ पर्थ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज़ क्रिस रोजर्स को टीम में शामिल किया गया है. मैथ्यू हेडन अभी घायल हैं और अगर वे टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह फ़िट नहीं हुए तो रोजर्स को पर्थ टेस्ट में मौक़ा मिल सकता है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फ़िजियो एलेक्स कोंटूरिस ने कहा, "हम अभी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही चल रहे हैं और हेडन की फ़िटनेस से संबंधित कोई फ़ैसला मैच के ठीक पहले ही किया जाएगा". रोजर्स वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हैं और भारत के ख़िलाफ़ कैनबरा में अभ्यास मैच में उन्होंने 60 रन बनाकर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया था. चोटिल हेडन सिडनी में हुए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान हेडन की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. हेडन अपने क्रिकेट करियर में 93 मैच खेल चुके हैं. बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ हेडन ने चार टेस्ट मैचों की इस सिरीज़ के पहले दोनों मैचों में शतक जमाया था, इसलिए उनका चोटिल होना भारत के लिए थोड़ी राहत की बात हो सकती है. इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में तीन टीमों की कप्तानी कर चुके रोजर्स ने पिछले क्रिकेट सीज़न में हुए 'पूरा कप' में 279 रन बनाए थे. इस बीच संभावना है कि ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ शॉन टेट को तीसरे टेस्ट में स्पिनर ब्रैड हॉग की जगह शामिल किया जा सकता है. हॉग को सिडनी टेस्ट के दौरान भारतीय कप्तान अनिल कुंबले और उप कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में सोमवार को सुनवाई के लिए पेश होना है. लेकिन माना जा रहा है कि पर्थ की घास वाली पिच को देखते हुए उन्हें वैसे भी टीम में जगह नहीं मिलती. माना जा रहा है कि पर्थ का मैदान तेज़ गेंदबाज़ो के लिए अनुकूल रहेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें वीरेंदर सहवाग ने दावा मज़बूत किया12 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया ब्रैड हॉग के ख़िलाफ़ भी आरोप08 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया दौरा 'फ़िलहाल' जारी रहेगा08 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया भज्जी की सुनवाई के लिए कमिश्नर09 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया नई शुरुआत करना चाहते हैं पोंटिंग11 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया अभ्यास मैच में जाफ़र का बल्ला चला10 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी, हेडन का शतक05 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया घायल होने के बावजूद हेडन टीम में10 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||