|
अभ्यास मैच में जाफ़र का बल्ला चला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सिडनी टेस्ट के बाद हुए तमाम विवादों और उठा-पटक के बाद गुरुवार को भारतीय टीम मैदान पर उतरी. एसीटी इलेवन के साथ तीन दिवसीय अभ्यास के पहले दिन भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 325 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित कर दी. जवाब में दिन का खेल ख़त्म होने तक एसीटी इलेवन ने अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट गँवाए 10 रन बना लिए थे. भारतीय पारी के हीरो रहे टेस्ट मैचों में नाकाम रहे वसीम जाफ़र. वसीम जाफ़र ने 92 रन बनाए. वे दुर्भाग्यशाली रहे और शतक नहीं बना पाए लेकिन उन्होंने भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाए. इस मैच में वीरेंदर सहवाग को भी मौक़ा मिला लेकिन वे 24 रन ही बना पाए. इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी कर रहे हैं. अनिल कुंबले, सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. लेकिन विवादों में रहे हरभजन सिंह इस मैच में खेल रहे हैं. हालाँकि वे बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पाए और बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए. भारतीय पारी भारतीय पारी में वसीम जाफ़र के अलावा राहुल द्रविड़ ने 62 रन बनाए. जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 38 रनों का योगदान दिया. इरफ़ान पठान ने 33 और दिनेश कार्तिक ने 25 रन बनाए.
एसीटी इलेवन की ओर से ल्यूक स्वार्ड्स ने तीन विकेट चटकाए. ऐश परेरा और एडम रिचर्ड को दो-दो विकेट मिले. भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 325 रन बनाकर घोषित कर दी. इसके जवाब में पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक एसीटी इलेवन ने बिना कोई विकेट गँवाए 10 रन बना लिए थे. क्रिस रोजर्स दो और एड कोवन आठ रन बनाकर नाबाद हैं. सिडनी टेस्ट में अंपायरिंग और हरभजन सिंह पर लगे आरोपों के कारण काफ़ी विवाद खड़ा हो गया था. एक समय तो भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा संकट में नज़र आ रहा था. लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने विवादित अंपायर स्टीव बकनर से तीसरे टेस्ट में अंपायरिंग न कराने की घोषणा की और उसके बाद ही भारतीय टीम कैनबरा रवाना हुई. एंड्रयू साइमंड्स पर नस्लभेदी टिप्पणी के आरोप में हरभजन सिंह पर तीन टेस्ट मैचों की पाबंदी लगाई गई है जिसके ख़िलाफ़ अपील की गई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा क्रिकेट टेस्ट मैच 16 जनवरी से पर्थ में खेला जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें कैनबरा पहुंची भारतीय टीम09 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया बकनर का इतिहास ही दाग़दार है: मनिंदर09 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'पोंटिंग ने मेरा अनुरोध ठुकरा दिया'09 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया भज्जी की सुनवाई के लिए कमिश्नर09 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'बकनर को हटाया जाना उचित नहीं'09 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया दौरा 'फ़िलहाल' जारी रहेगा08 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया रुड ने विवाद सुलझाने की पहल की08 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया ब्रैड हॉग के ख़िलाफ़ भी आरोप08 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||