BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 09 जनवरी, 2008 को 03:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'बकनर को हटाया जाना उचित नहीं'
स्टीव बकनर
बकनर को आईसीसी ने तीसरे टेस्ट की अंपायरिंग से हटा दिया है
पर्थ में होनेवाले तीसरे टेस्ट की अंपायरिंग से स्टीव बकनर को हटाए जाने के आईसीसी के फ़ैसले की कई पूर्व खिलाड़ियों ने आलोचना की है.

ग़ौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय खेल परिषद (आईसीसी) ने जमैका के अंपायर बकनर को हटा दिया था.

भारत ने कहा था कि यदि स्टीव बकनर को नहीं बदला गया तो ऑस्ट्रेलिया दौरा खटाई में पड़ सकता है.

 आप ऐसा नहीं कर सकते हैं. आईसीसी ग़लत है...ये ख़राब फ़ैसला है. क्या होगा यदि कुछ और अंपायर ग़लती करते हैं? क्या उन सभी को हटाया जाएगा. ये विचित्र फ़ैसला है
क्लाइव लॉयड, वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान

वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड और दक्षिण अफ़्रीका के कोच माइकी आर्थर का कहना है कि इसने ख़तरनाक परंपरा को स्थापित कर दिया है.

आईसीसी के पूर्व रेफ़री लॉयड का कहना था,'' आप ऐसा नहीं कर सकते हैं. आईसीसी ग़लत है...ये ख़राब फ़ैसला है. क्या होगा यदि कुछ और अंपायर ग़लती करते हैं? क्या उन सभी को हटाया जाएगा. ये विचित्र फ़ैसला है.''

दक्षिण अफ़्रीका के कोच आर्थर ने लॉयड के बयान से सहमति जताई है.

उनका कहना था,'' अगर मुझे कोई अंपायर पसंद नहीं आता है तो क्या मैं उसे हटा सकता हूँ? ये एक मिसाल बन जाएगा और मुझे नहीं लगता कि ये सही होगा.''

स्पीड की घोषणा

इसके पहले मेलबर्न में एक प्रेस कांफ्रेंस में आईसीसी के अध्यक्ष मैल्कम स्पीड ने मंगलवार को घोषणा की थी कि पर्थ में होने वाले तीसरे टेस्ट में बकनर की जगह न्यूज़ीलैंड के अंपायर बिली बाउडन अंपायरिंग करेंगे.

बकनर
बकनर को हटाए जाने को लेकर भारत में उग्र प्रदर्शन हुए

स्पीड का कहना था कि बकनर ने क्रिकेट के हित में आईसीसी के इस फ़ैसले को माना है और बकनर समझते हैं कि इन परिस्थितियों में उनका हटना उचित है.

स्पीड का कहना था, ''हमें लगता है कि बकनर के अगले टेस्ट में रहने से मैच पर और ख़ुद बकनर पर बहुत अधिक दबाव रहेगा. इसलिए यह बेहतर होगा कि बकनर उसमें न रहें.''

स्पीड ने साफ़ किया कि बकनर को किसी टीम के कहने पर या किसी व्यक्ति विशेष के कहने पर नहीं हटाया गया है.

उनका कहना था, ''मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि अंपायरों की नियुक्ति आईसीसी करता है और इन नियुक्तियों पर आपत्ति करने का किसी टीम को हक़ नहीं है.''

बकनर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे अनुभवी अंपायरों में से एक हैं जिन्होंने रिकॉर्ड 120 टेस्टों में अंपायरिंग की है.

उल्लेखनीय है कि सिडनी में दूसरे टेस्ट में दोनों अंपायरों पर ग़लत फ़ैसले देने के आरोप लगे थे, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से अपील की थी कि इन ग़लत फ़ैसलों को देखते हुए बकनर को भारत के मैचों में अंपायरिंग न करने दी जाए.

बकनर पहले भी भारत के ख़िलाफ कई ग़लत फ़ैसले दे चुके हैं.

स्टीव बकनर ( फाइल फोटो) 'ख़राब अंपायरिंग'
सिडनी में हो रहे दूसरे टेस्ट में भारत को सामना करना पड़ा कई ग़लत फ़ैसलों का.
हरभजन सिंह'फ़ैसला एकतरफ़ा है'
वरिष्ठ पत्रकार प्रभाष जोशी मानते हैं कि यह मैच नहीं बल्कि तमाशा था.
अख़बार'क्रिकेट कलंकित'
अंपायरिंग और हरभजन पर पाबंदी को लेकर भारतीय अख़बार उद्वेलित हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
रुड ने विवाद सुलझाने की पहल की
08 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
ब्रैड हॉग के ख़िलाफ़ भी आरोप
08 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
स्टीव बकनर को हटाना मुश्किल: आईसीसी
07 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>