|
'हरभजन पर पाबंदी का फ़ैसला अस्वीकार्य' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने स्पष्ट किया है कि 'हरभजन पर तीन मैचों के लिए पाबंदी अनुचित है और उसे यह स्वीकार नहीं है.' बीसीसीई ने घोषणा की है कि वह पाबंदी लगाने के मैच रेफ़री के फ़ैसले के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से अपील कर रहा है. दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट टीम ने हरभजन मामले में अपील के कारण सिडनी से कैनबरा रवानगी थोड़े वक्त के लिए टाल दी है. भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर एमवी श्रीधर ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा,'' इस मामले में बहुत कागज़ी कार्रवाई करनी है इसलिए हमने सिडनी से अपनी रवानगी टाल दी है.'' बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार ने इस संबंध में दिल्ली में एक बैठक बुलाई थी. बैठक के बाद बीसीसीई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई अंतरराष्ट्रीय खेल परिषद से अनुरोध करेगा कि जब तक इस अपील पर फ़ैसला नहीं हो जाता तब तक हरभजन पर पाबंदी संबंधी आदेश रोक दिया जाए. राजीव शुक्ला का कहना था कि बीसीसीआई ने दोनों अंपायरों स्टीव बकनर और मार्क बेन्सन के ख़िलाफ़ आईसीसी को चिट्ठी लिखी है और अनुरोध किया है कि भारतीय मैचों के दौरान इन दोनों को अंपायरिंग की ज़िम्मेदारी न सौंपी जाए. ग़ौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स के ख़िलाफ़ नस्लभेदी टिप्पणी के मामले में भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह पर तीन टेस्ट मैचों की पाबंदी लगाई गई है. मैच रेफ़री के माइक प्रॉक्टर ने माना है कि हरभजन ने साइमंड्स के ख़िलाफ़ टिप्पणी की और ये टिप्पणी नस्लभेदी थी. भारतीय टीम का विरोध भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर चेतन चौहान ने हरभजन सिंह पर कथित नस्लभेदी टिप्पणी करने के आरोप में लगाए गए तीन टेस्ट मैचों के प्रतिबंध को अनुचित बताते हुए कहा, '' सुनवाई में हमारे पक्ष की अनदेखी कर दी गई.''
चेतन चौहान ने कहा, '' बैठक में हमारे पक्ष को पूरी तरह नकार दिया गया और दो आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बयान को मैच रेफ़री माइक प्रॉक्टर ने प्राथमिकता देते हुए हरभजन पर प्रतिबंध लगाने का फ़ैसला कर डाला.'' उन्होंने बताया, 'साइमंड्स ने हरभजन पर ' बिग मंकी' कहने का आरोप लगाया था जिसका उनके साथी खिलाड़ियों माइकल क्लार्क और मैथ्यू हेडन ने समर्थन किया था.' हालाँकि हरभजन सिंह ने इससे इनकार किया है. एंड्रयू साइमंड्स के ख़िलाफ़ नस्लभेदी टिप्पणी का मामला उस समय आया जब टेस्ट के तीसरे दिन हरभजन सिंह और सचिन तेंदुलकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे. बाद में रिकी पोंटिंग और एंड्रयू साइमंड्स ने इसकी शिकायत की कि हरभजन सिंह ने नस्लभेदी टिप्पणी की है. पिछले साल अक्तूबर में जब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत का दौरा किया था, उस समय भी एंड्रयू साइमंड्स के ख़िलाफ़ नस्लभेदी टिप्पणी का मामला आया था. उस समय भारतीय दर्शकों पर ये आरोप लगा था. |
इससे जुड़ी ख़बरें भज्जी पर लगी तीन मैचों की पाबंदी06 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'एक ही टीम में थी खेल भावना'06 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया अंपायरों पर कार्रवाई की मांग06 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया टीम निराश, लेकिन शिकायत नहीं होगी03 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया 122 रन से जीता06 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन के ख़िलाफ़ सुनवाई टली05 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया भज्जी पर नस्लवादी टिप्पणी का आरोप04 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||