|
नई शुरुआत करना चाहते हैं पोंटिंग | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग भारत के साथ टेस्ट सिरीज़ में उठे विवादो को भुलाकर 16 जनवरी से शुरू हो रहे पर्थ टेस्ट में एक नई शुरुआत करना चाहतें हैं. ऐसी उम्मीद है कि तीसरे टेस्ट से पहले रिकी पोंटिंग भारतीय कप्तान अनिल कुंबले से मिलेंगें. इस मुलाक़ात के ज़रिए दोनो पक्ष ये सुनिश्चित कर लेना चाहते है कि अगला मैच सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में खेला जाए. रिकी पोंटिंग ने कहा कि वो पुरानी बातो को भुलाना चाहते हैं और सिरीज़ में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहतें हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि वो ख़ुद मानते है कि पिछले टेस्ट मैच में उन्होंने जो व्यवहार किया उसे वो भविष्य में बदलना चाहेंगें. 'थोड़े बदलाव की ज़रूरत' ऑस्ट्रेलिया के चैनल नाइन को दिए साक्षात्कार में 33 वर्षीय पोंटिंग ने कहा कि हम सब सिडनी टेस्ट के कुछ कड़वे क्षणों को बदलना चाहेंगें. हालांकि रिकी पोंटिंग ने कहा, "ऑस्ट्रेलियाई टीम के व्यवहार में बड़े पैमाने पर बदलाव की ज़रूरत नहीं है लेकिन कुछ बातें ऐसी हैं जिन्हें मैं नहीं चाहूंगा कि वो फिर से हों. जैसे मुझे आउट होने पर क्रीज़ जल्दी छोड़ देना चाहिए थी या फिर उस समय मुझे वैसी प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए थी." तीसरे टेस्ट में स्टीव बकनर के स्थान पर बिली बाउडन अंपायरिंग करेंगें. भारत के आग्रह पर स्टीव बकनर को हटा दिया गया था. सिडनी टेस्ट में बकनर की अंपायरिंग से भारतीय टीम ख़ुश नहीं थी और उसने अपना विरोध आईसीसी के सामने दर्ज कराया था. पर्थ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम फ़िलहाल कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन का खेलना संदिग्ध लग रहा है. मैथ्यू हेडन मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहें हैं और मैच से पहले उनकी फ़िटनेस पर नज़र रखी जा रही है. कथित रूप से भड़काऊ टिप्पणी के मामले में ब्रैड हॉग का भी नाम सामने आया था लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया चार तेज़ गेंदबाज़ो के साथ टेस्ट में उतरने का मन बनाती है तो फिर उनका मैच में खेलना नामुमक़िन हो जाएगा. ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सिरीज़ में 2-0 से आगे है लेकिन सिडनी टेस्ट मैच ख़राब अंपायरिंग और हरभजन सिंह की कथित नस्लभेदी टिप्पणी के कारण विवादो से घिरा रहा था. | इससे जुड़ी ख़बरें कैनबरा पहुंची भारतीय टीम09 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया भज्जी की सुनवाई के लिए कमिश्नर09 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया पोंटिंग ने कार्रवाई की माँग की13 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया प्रशंसकों से संयत व्यवहार की अपील22 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया सिडनी में अच्छा प्रदर्शन करेंगेः कुंबले29 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'पोंटिंग ने मेरा अनुरोध ठुकरा दिया'09 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||