|
वीरेंदर सहवाग ने दावा मज़बूत किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पर्थ टेस्ट से पहले एसीटी इलेवन के साथ भारत का तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ हो गया है. लेकिन इस मैच की दूसरी पारी में शतक लगाकर वीरेंदर सहवाग ने टेस्ट टीम में अपना दावा और मज़बूत कर लिया है. भारत ने पहली पारी में नौ विकेट पर 325 रन बनाए थे जवाब में एसीटी इलेवन ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 292 रन बनाकर समाप्त घोषित कर दी थी. भारत ने दूसरी पारी चार विकेट पर 281 रन बनाकर घोषित की और एसीटी के सामने जीत के लिए 315 रनों का लक्ष्य रखा. लेकिन मैच समाप्त होने तक एसीटी इलेवन ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 60 रन बनाए. दो विकेट पंकज सिंह ने लिए. भारत के लिए निराशा की बात ये रही कि टेस्ट मैचों में नाकाम रहे युवराज सिंह इस अभ्यास मैच में भी नहीं चल पाए. पहली पारी में युवराज ने दो रन बनाए थे तो दूसरी पारी में वे सिर्फ़ तीन रन ही बना पाए. लेकिन सहवाग ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाज़ी की और सिर्फ़ 78 गेंद पर 113 रन बनाए. सहवाग के साथ-साथ दिनेश कार्तिक ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की लेकिन वे दुर्भाग्यशाली रहे और 97 रन बनाकर आउट हो गए. वसीम जाफ़र के लिए भी ये अभ्यास मैच अच्छा रहा. दूसरी पारी में वे भले ही ज़्यादा नहीं चल पाए लेकिन पहली पारी में उन्होंने 92 रन बनाए थे. गेंदबाज़ी गेंदबाज़ी में इशांत शर्मा और पंकज सिंह ने अच्छी गेंदबाज़ी की. इशांत शर्मा ने पहली पारी में तीन विकेट लिए थे जबकि पंकज सिंह ने दूसरी पारी में दो विकेट चटकाए.
इसके बाद भारतीय टीम तीसरे टेस्ट के लिए पर्थ रवाना होगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 16 जनवरी से शुरू हो रहा है. चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-0 से आगे हैं. सिडनी टेस्ट के दौरान ख़राब अंपायरिंग और हरभजन सिंह पर लगे नस्लभेदी टिप्पणी के आरोप के कारण काफ़ी विवाद हुआ था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अपील पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने विवादित अंपायर स्टीव बकनर को पर्थ टेस्ट से हटा दिया है. लेकिन हरभजन सिंह पर लगी तीन टेस्ट मैचों की पाबंदी का मामला अभी भी अधर में है. हरभजन की अपील पर सुनवाई की तारीख़ अभी तय नहीं हुई है. दूसरी ओर ब्रैड हॉग पर लगे आरोपों की सुनवाई सोमवार को होगी. भारतीय टीम प्रबंधन ने ब्रैड हॉग पर आरोप लगाया है कि उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को गाली दी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें नई शुरुआत करना चाहते हैं पोंटिंग11 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया पोलक का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास11 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया कुंबले ने दी भज्जी को क्लीन चिट11 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया अभ्यास मैच में जाफ़र का बल्ला चला10 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया घायल होने के बावजूद हेडन टीम में10 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया बकनर का इतिहास ही दाग़दार है: मनिंदर09 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'पोंटिंग ने मेरा अनुरोध ठुकरा दिया'09 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'बकनर को हटाया जाना उचित नहीं'09 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||