BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 05 जनवरी, 2008 को 04:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी, हेडन का शतक
मैथ्यू हेडन
मैथ्यू हेडन ने एक बार फिर लाजवाब पारी खेली और शतक बनाया
सिडनी टेस्ट में भारत के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू हेडन के शतक और माइक हसी की जुझारू पारी की बदौलत वर्षा से बाधित चौथे दिन के खेल में अपनी स्थिति मज़बूत कर ली है.

ख़राब रोशनी के कारण चौथे दिन का खेल निर्धारित समय से पहले रोक दिया गया.

स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 282 रन बना लिए थे और इस तरह दूसरी पारी में उसकी कुल बढ़त 213 रन की हो गई है.

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 463 रन के जवाब में भारत ने पहली पारी में 532 रन बनाए थे.

चौथे दिन के खेल के स्टार बाएँ हाथ के सलामी बल्लेबाज़ हेडन रहे. हेडन ने 196 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 123 रन की बेहतरीन पारी खेली. उन्हें कप्तान अनिल कुंबले ने वसीम जाफ़र के हाथों कैच कराया.

शुरुआती झटके

शुरुआती झटकों के बाद क्रीज पर आये हसी ने भी दूसरा छोर थामे रखा और 186 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 87 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.

इससे पूर्व, कुंबले ने दो गेंदों पर दो विकेट लेकर सिडनी टेस्ट में भारत के लिए कुछ उम्मीद जगाईं थी.

हेडन 123 रन बनाकर कुंबले की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने के चक्कर में लपके गए. अगली ही गेंद पर भारतीय कप्तान ने माइकल क्लार्क को स्लिप में कैच आउट करा दिया.

पोटिंग एक बार फिर हरभजन की फ़िरकी में फँस कर सस्ते में आउट हो गए.

पहली पारी के आधार पर 69 रनों से पिछड़ने वाले आस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में पहला झटका 85 रन के योग पर लगा जब फ़िल जैक्स 42 के निजी स्कोर पर अनिल कुंबले को स्वीप करने के प्रयास में डीप मिडविकेट पर खड़े युवराज सिंह को कैच थमा बैठे.

इसके बाद जो नज़ारा दिखा उससे हरभजन समेत सभी भारतीय खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई.

हरभजन ने आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को इस सिरीज़ में तीसरी बार और कुल आठवीं बार महज एक रन पर आउट कर दिया.

भारतीय पारी

इससे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने पहली पारी में 69 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 463 रनों के जवाब में 532 रन बनाए. इसमें सचिन तेंदुलकर की अहम भूमिका रही जो 154 रन बनाकर नाबाद रहे.

सचिन ने सौरभ गांगुली और उसके बाद हरभजन सिंह के साथ मिल कर भारत को मज़बूत स्थिति में पहुँचा दिया.

हालाँकि युवराज और महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर निराश किया. दोनों सस्ते में आउट हो गए.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्रेट ली पाँच विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज़ रहे.

बीसीसीआईशिकायत नहीं होगी
अंपायरिंग से टीम निराश तो है लेकिन प्रबंधन इसकी शिकायत नहीं करेगा.
अनिल कुंबलेमन से खेलना होगा...
कुंबले ने कहा कि सिडनी में अच्छा करने के लिए मानसिक मज़बूती ज़रूरी...
इससे जुड़ी ख़बरें
भारत को 69 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त
04 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
भारतीय पारी संभली, लक्ष्मण का शतक
02 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
चोटिल ज़हीर ख़ान वापस लौटेंगे
02 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
'शानदार वापसी करेंगे राहुल द्रविड़'
30 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
द्रविड़ करेंगे पारी की शुरुआत
23 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>