BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 14 जनवरी, 2008 को 12:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सिडनी मैच में ग़लतियाँ हुईं थी- पोंटिंग
रिकी पोंटिंग
रिंकी पोंटिंग ने अपनी कप्तानी में आस्ट्रेलिया को लगातार 16 टेस्ट मैचों में जीत दिलवाई है
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग ने माना है कि सिडनी में खेले गए विवादास्पद दूसरे टेस्ट मैच के दौरान उनकी टीम की ओर से ग़लतियाँ हुई थी.

ऑस्ट्रेलियाई टीम पर खेल भावना की कमी के कई आरोप लगे और हरभजन सिंह के ऊपर तीन मैच के लिए पाबंदी लगाई गई जिसकी वज़ह से इस मैच की काफ़ी चर्चा रही.

पोंटिंग ने कहा, "मुझे पता है कि सिडनी मैच के दौरान जब मुझे पहली पारी में आउट दे दिया गया था तो मुझे कुछ सेकेंड के लिए मैदान पर रूके रहने की बजाए तुरंत मैदान छोड़ देना चाहिए था. मिशेल क्लार्क को भी पता है कि उन्हें भी सीधे मैदान से बाहर चले जाना चाहिए था."

जिस तरह से सिडनी के एससीजी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की जीत हुई थी उसकी प्रतिक्रिया में भारतीय टीम के कप्तान अनिल कुंबले को यह कहना पड़ा- "सिर्फ एक टीम ही खेल की भावना से मैच खेल रही थी."

अंपायरों के ग़लत निर्णय विवादों में रहा ही साथ ही हरभजन सिंह पर आरोप लगा कि उन्होंने साइमंड्स के ख़िलाफ़ नस्लवादी टिप्पणी की है.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और वहाँ के लोगों ने आस्ट्रेलिया टीम की काफ़ी आलोचना की थी, जिसके कारण पोंटिंग को अपने टीम के सदस्यों के व्यवहार की समीक्षा करने के लिए एक मीटिंग बुलानी पड़ी.

पोंटिंग ने आस्ट्रेलियाई अख़बारों को कहा, "हमने पिछले सप्ताह के खेल के बारे में विचार- विमर्श किया और उन मुद्दों पर चर्चा की जहाँ पर सुधार करने की गुंजाइश है."

आलोचना

उन्होंने कहा, "हम निश्चित रूप से आलोचनाओं को दरक़िनार नहीं कर रहे हैं. जिस तरह से लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की उससे यह स्पष्ट है कि हमें कुछ क्षेत्रों में सुधार की ज़रूरत है."

सिडनी में हुई जीत के साथ ही पोंटिंग ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम की लगातार 16 टेस्ट मैचों में जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात से निराशा हुई है कि उनकी सफलता पर दूसरी बातें हावी हो गईं.

 मुझे पता है कि सिडनी मैच के दौरान जब मुझे पहली पारी में आउट दे दिया गया था तो मुझे कुछ सेकेंड के लिए मैदान पर रूके रहने की बजाए तुरंत मैदान छोड़ देना चाहिए था
रिकी पोंटिंग

बुधवार से पर्थ में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. लेकिन मैथ्यू हेडन के मैच में खेलने पर शंका है.

हेडन के जाँघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है, उनकी जगह लेने के लिए क्रिस रोजर्स को टीम में बुलाया गया है.

बैड्र हॉग को भी टीम में रखा गया है. सोमवार को भारतीय टीम ने ब्रै़ड हॉग के ख़िलाफ़ लगे अभद्रता के आरोप को वापस ले लिया है.

पर्थ की पिच तेज़ गेदेबाज़ों के लिए मददगार रही है इस वज़ह से हॉग की जगह शॉन टेंट के खेलने की संभावना ज्यादा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
ख़राब अंपायरिंग की शिकायत होगी
06 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
ऑस्ट्रेलिया 122 रन से जीता
06 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
घायल होने के बावजूद हेडन टीम में
10 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
रोजर्स ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल
13 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>