BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 31 जनवरी, 2008 को 22:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑस्ट्रेलिया का मुक़ाबला विश्व चैंम्पियन से
क्रिकेटप्रेमी
भारतीय टीम 20-ट्वेंटी क्रिकेट पर अपनी बादशाहत क़ायम रखने की कोशिश करेगी
शुक्रवार को मेलबर्न के मैदान पर एक रोचक मुक़ाबले में क्रिकेट जगत के दो वर्तमान विश्व चैंम्पियन एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे.

जी हां, 20-ट्वेंटी विश्वकप की चैंम्पियन भारतीय टीम शुक्रवार को वनडे क्रिकेट चैंम्पियन ऑस्ट्रेलिया के साथ एक 20-ट्वेंटी मैच खेलने जा रही है.

इस मुक़ाबले में जहाँ भारतीय टीम 20-ट्वेंटी पर अपनी बादशाहत को क़ायम रखने की कोशिश करेगी वहीं ऑस्ट्रेलिया अबतक मिली हार का बदला चुकाना चाहेगी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अबतक दो बार 20-ट्वेंटी मुक़ाबले के लिए आमने-सामने आई हैं पर दोनों ही बार भारतीय टीम अपना सिक्का जमाने में कामयाब रही है और ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ रहा है.

पर इस वक्त भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के साथ टेस्ट श्रंखला 2-1 से जीत चुकी है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है.

हालांकि भारतीय टीम भी हार का बदला लेने और 20-ट्वेंटी पर अपना कब्ज़ा बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

मुक़ाबला

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान रिकी पॉन्टिंग कहते हैं, "मुझे नहीं मालूम कि मैं खेलूँगा या नहीं पर हमारी टीम अभी फ़ार्म में है और हम जीत के प्रति आश्वस्त हैं."

उन्होंने कहा, "हम भारतीय टीम से 20 ट्वेंटी मुक़ाबले में हारते रहे हैं पर इसबार टीम में कई अहम बदलाव भी किए गए हैं ताकि भारत को 20-ट्वेंटी में भी मात दे सकें."

उधर भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे कप्तान और तेज़ तर्रार बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी. हालांकि धोनी का प्रदर्शन टेस्ट के दौरान बहुत उत्साहजनक नहीं था पर 20-ट्वेंटी में वो कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे.

जहाँ भारतीय टीम में सचिन का खेलना अभी तक तय नहीं है वहीं आरपी सिंह के घायल होने की वजह से मुनाफ़ पटेल को मौका नहीं सकता है.

वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. मैथ्यु हेडेन शुक्रवार के मुक़ाबले में नहीं खेलेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
मुनाफ़ पटेल को टीम में जगह मिली
31 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
भारत में बनी ट्वेन्टी-20 की ट्रॉफ़ी!
13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>