|
मुनाफ़ पटेल को टीम में जगह मिली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तेज़ गेंदबाज़ मुनाफ़ पटेल को ऑस्ट्रेलिया में होने वाली त्रिकोणीय वनडे सिरीज़ के लिए टीम में शामिल किया गया है. वो आरपी सिंह की जगह लेंगे. आरपी सिंह अनफिट हैं. उन्हें एडिलेड टेस्ट के दौरान गेंदबाज़ी करते समय चोट लगी थी. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और वो तीन हफ़्तों तक नहीं खेल सकेंगे. चयन समिति के अध्यक्ष दिलीप वेंगसरकर ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और टीम मैनेजर चेतन चौहान से बातचीत करने के बाद मुनाफ़ को ऑस्ट्रेलिया भेजने का फैसला किया. बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा है कि युवराज सिंह के भी घुटने में चोट है. इसके कारण वो ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एकमात्र टी-20 मैच और सिरीज़ का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. लेकिन दूसरे वनडे मैच तक उनके फिट हो जाने की संभावना जताई गई है. अगर युवराज सिंह फिट नहीं होते हैं तो युवा खिलाड़ी मनोज तिवारी को टीम में जगह दी जाएगी. त्रिकोणीय सिरीज़ तीन फरवरी से शुरू हो रही है. इसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा श्रीलंका की टीम भी हिस्सा लेगी. | इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्ट्रेलिया के मीडिया की तीख़ी प्रतिक्रिया30 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन भाग्यशाली रहे: जज हेंसन30 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन पर आरोप हटाने का स्वागत 29 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया भज्जी नस्लवाद के आरोप से बरी29 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया थोड़ा निराश और थोड़ा ख़ुश हूँ: कुंबले28 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन की अपील पर सुनवाई शुरु28 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया दो हफ़्ते नहीं खेल पाएंगे आरपी सिंह27 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया एडिलेड टेस्ट ड्रॉ, सिरीज़ ऑस्ट्रेलिया के नाम28 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||