|
एडिलेड टेस्ट ड्रॉ, सिरीज़ ऑस्ट्रेलिया के नाम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संक्षिप्त स्कोर भारत, पहली पारी:526 ऑस्ट्रेलिया : 563 भारत, दूसरी पारी: सात पर 269 नतीजा- ड्रॉ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेला गया आख़िरी टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है. इसी के साथ चार मैचों की सिरीज़ मेज़बान टीम ने 2-1 से जीत ली है. भारत ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 37 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में खेल ख़त्म होने तक सात विकेट पर सात विकेट 269 रन बनाए. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने कोई लक्ष्य रखने के बजाए आख़िरी दिन के अंतिम सत्र में भी बैटिंग जारी रखना ही उचित समझा. भारत की पहली पारी के 526 रनों के जवाब में मेज़बान टीम ने 563 रन बनाए थे. इस मैच की पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करने वाले सचिन तेंदुलकर को मैन ऑफ द मैच चुना गया और ब्रेट ली को मैन ऑफ द सिरीज़ का सम्मान मिला. ऑस्ट्रेलिया ने सिरीज़ का पहला टेस्ट मेलबोर्न में जीता था और उसके बाद विवादास्पद सिडनी टेस्ट में भी भारत की हार हुई थी. हालाँकि भारतीय टीम ने ज़बर्दस्त वापसी करते हुए मेज़बानों के अनुकूल समझे वाले पर्थ टेस्ट में जीत हासिल कर सिरीज़ में वापसी की थी. सहवाग का दिन एडिलेड टेस्ट का आख़िरी दिन वीरेंदर सहवाग के नाम रहा जिन्होंने शानदार 151 रनों की पारी खेली.
हालाँकि दूसरी पारी में नहीं चल पाने का सचिन तेंदुलकर का सिलसिला जारी रहा. वो बेहद दुर्भाग्यशाली तरीके से 13 रन बनाकर रन आउट हो गए. वहीं ब्रेट ली की तेज़ और उछाल लेती गेंद पर राहुल द्रविड़ की एक उंगली में चोट लगी और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. सौरभ गांगुली 18 रन बनाकर मिशेल जॉनसन की गेंद पर शॉर्ट मिड ऑफ़ में लपके गए. दूसरी पारी में वीवीएस लक्ष्मण भी विफल रहे और मात्र 12 रन बनाकर विकेट के पीछे लपके गए. वीरेंदर सहवाग ने 151 रन बनाए और साइमंड्स की गेंद पर पैवेलियन लौटे. महेंद्र सिंह धोनी ने बीस रनों का योगदान किया. अनिल कुंबले नौ और ईशांत शर्मा दो रन बनाकर नाबाद रहे. इस पारी में भी भारत की ओर से वीरेंदर सहवाग और इरफ़ान पठान ओपनिंग के लिए उतरे. लेकिन इरफ़ान पठान ने सस्ते में अपना विकेट गंवा दिया. वो बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्हें मिशेल जॉनसन ने पगबाधा आउट किया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 563 रन बनाए. इस तरह से पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 37 रनों की बढ़त हासिल हुई थी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पोंटिंग ने 140 और क्लार्क ने 118 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से ईशांत शर्मा और पठान ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि सहवाग को दो विकेट मिले. अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के खाते में एक-एक विकेट आए. |
इससे जुड़ी ख़बरें एडिलेड टेस्ट के ड्रॉ होने के आसार27 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया का ठोस जवाब,हेडन का शतक26 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया पहली पारी में भारत ने 526 रन बनाए25 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया मैथ्यू हेडन अंतिम टेस्ट के लिए तैयार23 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया वनडे टीम की घोषणा के समय पर संदेह23 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया धोनी ने टीम में मतभेद से इनकार किया22 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलियाई सपना तोड़ भारत जीता19 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया ब्राउन ने सचिन की तारीफ़ के पुल बाँधे21 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||