BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 27 जनवरी, 2008 को 07:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एडिलेड टेस्ट के ड्रॉ होने के आसार
पोंटिंग
रिकी पोंटिंग ने करियर का 34 वाँ टेस्ट शतक जमाया
एडिलेड टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा है. मैच ख़त्म होने में सिर्फ़ एक दिन का खेल बाक़ी है और लगता नहीं कि कोई नतीजा आ पाएगा.

चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर मामूली बढ़त हासिल की है लेकिन दूसरी पारी में भारत ने सस्ते में पहला विकेट गँवा दिया.

भारत की पहली पारी के 526 रनों के जवाब में मेज़बान टीम ने 563 रन बनाए और इस तरह 37 रनों की बढ़त हासिल की.

भारत ने अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन का खेल ख़त्म होने तक एक विकेट पर 45 रन बना लिए थे. वीरेंद्र सहवाग 31 और राहुल द्रविड़ 11 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं.

लेकिन जवाब में भारत ने दूसरी पारी की ख़राब शुरुआत की. इरफ़ान पठान मिशेल जॉनसन की गेंद पर बिना खाता खोले चलते बने.

ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 322 रनों से आगे खेलना शुरू किया लेकिन लंच तक रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क ने भारतीय गेंदबाज़ों को कोई मौक़ा नहीं दिया.

भारत को पहली सफ़लता रिकी पोंटिंग के रूप में मिली. वीरेंद्र सहवाग ने अंदर आती गेंद पर उन्हें बोल्ड किया और बड़ी साझेदारी तोड़ने में कामयाब रहे.

पोंटिंग ने 140 रन बनाए और 34 वीं टेस्ट सेंचुरी पूरी करके टेस्ट शतकों के मामले में सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा की बराबरी कर ली.

इसके बाद माइकल क्लार्क को ईशांत शर्मा ने बाहर जाती गेंद पर वीवीएस लक्ष्मण के हाथों लपकवाया. क्लार्क ने 118 रनों का योगदान दिया.

ऑस्ट्रेलियाई ऊपरी क्रम के चार बल्लेबाज़ बोल्ड हुए

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट अपने टेस्ट करियर के आख़िरी मैच में सिर्फ़ 14 रन ही बना पाए. उन्हें इरफ़ान पठान की बॉल पर सहवाग ने कैच किया.

इसके बाद एंड्र्यू साइमंड्स ईशांत शर्मा के शिकार बने. उन्होंने 30 रन बनाए.

साइमंड्स की जगह लेने मैदान पर आए ब्रेट ली को पठान ने ज़्यादा देर तक क्रीज़ पर टिकने नहीं दिया. ब्रेट ली टेस्ट क्रिकेट में इरफ़ान पठान के सौ वें शिकार बने.

भारत की ओर से ईशांत शर्मा और पठान ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि सहवाग को 2 विकेट मिले. कुंबले और हरभजन के खाते में एक-एक विकेट आए.

तीसरा दिन

भारत को खेल के तीसरे दिन आरपी सिंह की कमी खली जो मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान पर नहीं उतर सके.

ईशांत शर्मा ने तीन विकेट चटकाए

उनके चोटिल होने से पाँच गेंदबाज़ों के साथ उतरने की भारत की रणनीति को झटका लगा.

लंच तक भारत को कोई सफ़लता नहीं मिली लेकिन उसके ठीक बाद अनिल कुंबले ने फिल जैक्स को बोल्ड कर दिया.

जैक्स ने हेडन के साथ 150 रनों से ज़्यादा की सलामी साझीदारी की और 60 रन बनाए.

लेकिन मैथ्यू हेडन एक छोर से आक्रामक बल्लेबाज़ी करते रहे और उन्होंने टेस्ट करियर का तीसवाँ शतक पूरा किया. उन्हें ईशांत शर्मा ने क्लीन बोल्ड किया.

माइक हसी को 22 के निजी स्कोर पर इरफ़ान पठान ने क्लीन बोल्ड किया.

धोनी'टीम में मतभेद नहीं'
धोनी का कहना है कि गांगुली के बाहर होने से टीम पर असर नहीं पड़ा है.
कुंबलेफिरकी का कमाल
कुंबले टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट हासिल करने वाले तीसरे गेंदबाज़ बन गए हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
ऑस्ट्रेलिया का ठोस जवाब,हेडन का शतक
26 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
पहली पारी में भारत ने 526 रन बनाए
25 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
वनडे टीम की घोषणा के समय पर संदेह
23 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
धोनी ने टीम में मतभेद से इनकार किया
22 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
ऑस्ट्रेलियाई सपना तोड़ भारत जीता
19 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>