|
धोनी ने टीम में मतभेद से इनकार किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि सौरभ गांगुली को त्रिकोणीय सिरीज़ के लिए चुनी गई टीम से बाहर करने का टीम पर कोई असर नहीं पड़ा है. उन्होंने इस बात से इनकार किया कि गांगुली को वनडे टीम में नहीं रखने के बाद ड्रेसिंग रूम में किसी तरह के मतभेद हैं. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चौथे टेस्ट से ठीक पहले चयनकर्ताओं के इस फ़ैसले से टीम की तैयारियों पर क्या असर पड़ा है, ये पूछे जाने पर धोनी थोड़े असहज हो गए. उनका कहना था, 'मुझे लगता है कि हम से ज़्यादा पत्रकार प्रभावित हुए है. हम अभ्यास सत्र में भाग ले रहे हैं. हम पर किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ा है." उन्होंने गांगुली के बारे में पूछे गए सवालों से बचते हुए कहा कि फिलहाल टीम की प्राथमिकता एडिलेड टेस्ट है. धोनी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि कप्तान और खिलाड़ियों के बीच लगातार बातचीत होती रहनी चाहिए. उन्होंने कहा, "कप्तान कुंबले इस बात पर ज़ोर देते है कि टीम के खिलाड़ियों की आपस में काफी बातचीत हो और अगर कोई टीम में नहीं चुना जा रहा है तो इतना साहस तो होना चाहिए कि उसे जाकर यह बात बताई जा सके." | इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्ट्रेलियाई सपना तोड़ भारत जीता19 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया स्वीमिंग पूल मामले में धोनी को नोटिस06 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया जारी रहेगा टीम का आक्रामक तेवर25 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया धोनी ने फिर बदला हेयर स्टाइल24 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया व्यस्त कार्यक्रम से चिंतित हैं धोनी22 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||