|
ब्राउन ने सचिन की तारीफ़ के पुल बाँधे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रितानी प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के विजय अभियान पर रोक लगाने के लिए भारतीय टीम की प्रशंसा की है. उन्होंने ख़ास तौर पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की चर्चा की और उन्हें एक महान क्रिकेटर बताया. भारत दौरे पर आए गोर्डन ब्राउन से जब पूछा गया कि क्या सचिन को सर की उपाधि मिल सकती है, तो उनका जवाब था, "डॉन ब्रैडमैन और अन्य खिलाड़ियों को सर की मानद उपाधि मिल चुकी है, इसलिए कि उन्होंने क्रिकेट, खेल और दुनिया के अलग-अलग देशों के बीच सांस्कृतिक संपर्क बढ़ाने में भूमिका निभाई. इसे देखते हुए खेल जैसे क्षेत्र में महान योगदान करने वालों को ये उपाधि मिल सकती है." हालाँकि उन्होंने स्पष्ट किया कि सर की उपाधि देने का फ़ैसला करना उनके हाथ में नहीं है. ब्रितानी प्रधानमंत्री का कहना था, "हमारे देश में उपाधियों पर फ़ैसला करना मेरे हाथ में नहीं है. यह स्वतंत्र उपाधि समिति के जिम्मे है." पर्थ टेस्ट में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मात देने वाली भारतीय टीम की भी उन्होंने प्रशंसा की. गोर्डन ब्राउन ने कहा, "दो दिन पहले पर्थ में मिली जीत के लिए मैं भारतीय टीम को बधाई देता हूँ. ये बेहद शानदार प्रदर्शन था." उन्होंने पिछले वर्ष तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली डोला बनर्जी की भी तारीफ़ की और कहा कि वो ओलंपिक में भी भारत का नाम रौशन कर सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें इस बार नहीं चूका शतकों का शहंशाह04 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'घरेलू मैदान पर हराना ख़ास होगा'23 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया सचिन ने कप्तानी से मना किया06 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है: सचिन25 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'मैं सचिन को अपना आदर्श मानता हूँ'28 जनवरी, 2006 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||