BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 04 जनवरी, 2008 को 10:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इस बार नहीं चूका शतकों का शहंशाह
सचिन तेंदुलकर
सचिन ने शतक लगाकर ईश्वर को कुछ यूँ धन्यवाद दिया
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बेहतरीन सैकड़ा लगाने के बाद सचिन तेंदुलकर के चेहरे पर जो राहत के भाव दिखे, वैसा लंबे समय के बाद देखा गया.

सचिन तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय करियर का 38वाँ शतक क्यों ख़ास था- इसका जवाब शायद सभी क्रिकेट प्रेमियों को पता था. सचिन ने भी प्रेस कांफ़्रेंस में बताया कि क्यों उनके लिए यह शतक ख़ास था, कुछ अलग था.

सचिन ने कहा, "यह शतक मेरे लिए अलग इसलिए था क्योंकि 2007 में मैंने कई बार शतक लगाने का मौक़ा गँवा दिया था. मैं चाहता था कि वर्ष 2008 में ऐसा ना हो. इससे अच्छी बात क्या हो सकती है कि सही समय पर ऐसा हुआ है. मैं ख़ुश हूँ."

एक दिवसीय मैच हो या टेस्ट मैच- सचिन तेंदुलकर पिछले साल कई बार नर्वस नाइंटीज़ का शिकार हुए थे. सचिन नहीं चाहते कि साल के शुरू में उनका नाम फिर नर्वस नाइंटीज़ से जुड़े.

देखा जाए तो सचिन तेंदुलकर के लिए इस साल की इससे बेहतरीन क्या शुरुआत हो सकती है, ना सिर्फ़ उन्होंने अपने टेस्ट जीवन का 38वाँ शतक लगाया बल्कि टीम को मुसीबत से भी निकाला.

अहम पारी

सचिन ने 154 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को पहली पारी के आधार पर 69 रनों की अहम बढ़त भी दिलाई. सिडनी में तो सचिन का रिकॉर्ड आसमान छूने लगा है.

ख़ास है ये शतक
 यह शतक मेरे लिए अलग इसलिए था क्योंकि 2007 में मैंने कई बार शतक लगाने का मौक़ा गँवा दिया था. मैं चाहता था कि वर्ष 2008 में ऐसा ना हो. इससे अच्छी बात क्या हो सकती है कि सही समय पर ऐसा हुआ है. मैं ख़ुश हूँ
सचिन तेंदुलकर

सिडनी में उनका औसत 326 रनों का हो गया है. पहली बार 1992 में सचिन सिडनी में खेले थे और उस समय उन्होंने 148 नाबाद रन बनाए थे. 2003-04 के दौरे में सचिन ने यहाँ 241 औप 60 रनों की पारी खेली थी.

सिडनी के दर्शकों में भी सचिन की लोकप्रियता देखते ही बनती है. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ जब सचिन बल्लेबाज़ी करने उतरे तो उनका ज़ोरदार तालियों से स्वागत हुआ. जब उन्होंने अपना शतक पूरा किया तो स्टेडियम में मौजूद लगभग सभी लोगों ने खड़े होकर सचिन के सम्मान में तालियाँ बजाईं.

सचिन ने भी स्वीकार किया कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड उनके लिए ख़ास है. सचिन ने कहा, "यह मेरे सबसे प्रिय मैदानों में से एक है. मैं यहाँ बल्लेबाज़ी के हर क्षण का आनंद लेता हूँ. मेरे लिए यहाँ की हर पारी यादगार रही है."

इस शतकीय पारी के साथ ही सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ आठ शतक लगा चुके हैं. 34 वर्षीय सचिन तेंदुलकर ने 144 टेस्ट मैच में अब 11520 रन बना लिए हैं. अब वे ब्रायन लारा के सर्वाधिक टेस्ट रन 11953 से मात्र 433 रन दूर हैं. सर्वाधिक टेस्ट शतक का रिकॉर्ड तो उनके नाम है ही.

सचिनकप्तान बनने से इनकार
सचिन ने टेस्ट मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी ठुकराई.
तेंदुलकरफिर चूके सचिन
सचिन फिर शतक के क़रीब पहुँचकर 'नर्वस नाइंटीज़' का शिकार हो गए.
सचिन तेंदुलकरसचिन पर सवाल
कपिल देव ने सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाज़ी पर सवाल उठाए हैं.
सचिन तेंदुलकरसचिन तीसरे नंबर पर
सचिन टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले शीर्ष तीन खिलाड़ियों में शामिल हुए.
इससे जुड़ी ख़बरें
टीम निराश, लेकिन शिकायत नहीं होगी
03 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
भारत को 69 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त
04 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
चोटिल ज़हीर ख़ान वापस लौटेंगे
02 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
नए रिकॉर्ड के साथ न्यूज़ीलैंड की जीत
31 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
वेस्टइंडीज़ की ऐतिहासिक जीत
30 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
'शानदार वापसी करेंगे राहुल द्रविड़'
30 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>