|
वेस्टइंडीज़ की ऐतिहासिक जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ़्रीका को पोर्ट एलिज़ाबेथ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 128 रनों से हराकर वेस्टइंडीज़ ने दक्षिण अफ़्रीका की भूमि पर अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की है. पिछले दो सालों में ये पहला मौक़ा है जब वेस्टइंडीज़ ने किसी टेस्ट में जीत हासिल की है. दक्षिण अफ़्रीका को अंतिम पारी में जीतने के लिए 389 रन बनाने थे लेकिन उसकी पूरी टीम 260 रनों पर ही ढेर हो गई. वेस्टइंडीज़ ने दूसरी पारी में 175 रन बनाए थे और पहली पारी में मिली बढ़त मिलाकर दक्षिण अफ़्रीका को जीतने के लिए 389 रनों का लक्ष्य दिया था. हालांकि जैक कालिस ने शानदार 85 रन और एबी डिविलियर्स ने 60 रन बनाए इसके बावजूद मैच में कभी ऐसा नही लगा कि दक्षिण अफ़्रीका मैच जीत रहा है. वेस्टइंडीज़ की ओर से फ़िदेल एडवर्डस ने 37 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि जेरोम टेलर ने 66 रन देकर तीन विकेट चटकाए. टीम की जीत
किसी टेस्ट मैच में पहली बार वेस्टइंडीज़ की कमान संभाल रहे कप्तान क्रिस गेल ने कहा कि इस जीत में हर खिलाड़ी ने अपना योगदान दिया. क्रिस गेल के मुताबिक़ ये जीत इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि वेस्टइंडीज को हाल ही में नया कोच मिला है और ऐसे में टीम के साथ तालमेल बैठाने में थोड़ा समय लगता है. मैच जीतने पर बेहद खुश नज़र आ रहे क्रिस गेल ने कहा कि दक्षिण अफ़्रीका को उसी के घर में चार दिनों में हराना बड़ी बात है और ये अभी तक का उनका सर्वश्रेष्ठ मैच है. वहीं दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने मैच के बाद माना कि पहली पारी में अच्छा स्कोर ना बना पाने के कारण ही उनकी टीम मैच में वापसी ना कर सकी. ग्रीम स्मिथ ने कहा कि टीम पिच के अनुसार अपने को ढाल ना सकी लेकिन इसके बावजूद वेस्टइंडीज़ को अच्छे प्रदर्शन का श्रेय दिया जाना चाहिए. पस्त हुई अफ़्रीका 389 रनो के लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ़्रीका की शुरूआत ही ख़राब हुई जब हर्शेल गिब्स दूसरी पारी में भी शून्य रन पर पैवेलियन लौट गए. पॉवेल की गेंद पर गिब्स एलबीडब्लयू आउट दिए गए. हाशिम अमला और ग्रीम स्मिथ भी जब सस्ते में चलते बने तो दक्षिण अफ़्रीका पर हार का संकट स्पष्ट नज़र आने लगा. उस समय टीम का स्कोर महज़ 20 रन था जबकि तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद कालिस और डीविलियर्स ने पारी को संभालने की क़ोशिश लेकिन वो सफल ना हो सकी. आंद्रे नेल (34 रन) औऱ डेल स्टेयन (33 रन) ने मायूस हो चुके दक्षिण अफ़्रीका के समर्थको का मनोरंजन करते हुए 67 रन जोड़े लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. दक्षिण अफ़्रीका की पूरी टीम 260 रनो पर आउट हो गई. | इससे जुड़ी ख़बरें गेल के शतक के बावजूद वेस्टइंडीज़ हारा11 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया क्रिस गेल को मिली वेस्टइंडीज़ की कप्तानी15 जून, 2007 | खेल की दुनिया दक्षिण अफ़्रीका की जीत, वेस्टइंडीज़ बाहर10 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया हार और नम आँखों से विदा हुए लारा21 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया वेस्टइंडीज़ की सबसे बड़ी पराजय28 मई, 2007 | खेल की दुनिया वेस्टइंडीज़ ट्वेन्टी 20 विश्व कप से बाहर13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||