|
पाकिस्तान दौरे को लेकर साइमंड्स चिंतित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ एंड्रयू साइमंड्स ने अगले साल मार्च में प्रस्तावित पाकिस्तान दौरे को लेकर चिंता जताई है. उनकी चिंता का प्रमुख कारण पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के बाद पाकिस्तान में उत्पन्न हुई परिस्थितियां हैं. ऑस्ट्रेलिया बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के बाद उत्पन्न हुए सुरक्षा संकट के बाद भी अगले वर्ष मार्च में पाकिस्तान दौरे की योजना बना रहा है. ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट की प्रमुख संस्था क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान दौरे को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. सायमंड्स का डर प्रुमख ऑस्ट्रेलियाई अख़बार ब्रिसबेन संडे मेल से बातचीत में एंड्रयू साइमंड्स ने कहा, "ऐसी ख़तरनाक स्थिति में जब वहाँ लोगों की हत्या की जा रही है और उन्हें चोट पहुँचाई जा रही है, मैं वहाँ जाने के लिए इच्छुक नहीं हूं." उन्होंने अख़बार से कहा, "मैं क्रिकेट को बहुत गंभीरता से लेता हूं और उसे प्यार करता हूं, लेकिन मैं ख़ुद को ऐसी स्थिति में नहीं डालूंगा, जिसमें मुझे नुक़सान पहुँचे." उन्होंने कहा, "अगर आप टीम में चुने जाते हैं तो, यह आपका निर्णय होगा कि आप दौरे पर जाने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर देते हैं या खेलते हैं." उधर क्रिकेट आस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने शुक्रवार को कहा, "हम पाकिस्तान दौरे के लिए प्रतिबद्ध है. हम इस दौरे के लिए सभी विकल्प तलाश रहे हैं." उन्होंने कहा कि दौरे के समय हमारे खिलाड़ियों और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता होगी. सदरलैंड ने कहा कि टीम प्रबंधन ने वहाँ की स्थितियों की समीक्षा की है. आस्ट्रेलिया को पाकिस्तान दौरे में तीन टेस्ट, पाँच एक दिवसीय मैच और एक ट्वेन्टी-20 मैच खेलना है. वर्ष 2002 में दोनों देशों के बीच सिरीज़ शारजाह में खेली गई थी. सदरलैंड ने कहा, "हम किसी तटस्थ जगह पर खेलते हैं, यह क्रिकेट आस्ट्रेलिया का नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिक्रेट बोर्ड का मामला है." आईसीसी की उत्सुकता वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) भी इस दौरे को लेकर उत्सुक है. आईसीसी प्रमुख मैल्कम स्पीड ने कहा, "सुरक्षा की गारंटी कहीं भी नही ली जा सकती है." उन्होंने कहा, "बहुत समय से ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान में नहीं खेली है. पाकिस्तान के बहुत से खेल प्रशंसक इस बात का इंतज़ार कर रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया की टीम आए और उनकी टीम के ख़िलाफ़ खेले." 27 दिसंबर को पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की रावलपिंडी में एक चुनावी रैली में आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई थी. ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री केविन रूड ने कहा था कि इस दौरे पर अंतिम निर्णय करने से पहले हम पाकिस्तान कि परिस्थितियों की समीक्षा करेंगे. उधर ज़िम्बाव्बे के क्रिकेट अधिकारियों ने अगले महीने प्रस्तावित पाकिस्तान दौरे को लेकर अभी कुछ नहीं कहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें पोंटिंग ने कार्रवाई की माँग की13 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया 'नस्लभेदी टिप्पणी' पर बोर्ड से जवाब-तलब14 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया प्रशंसकों पर 'नस्लभेदी टिप्पणी' का मामला18 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया प्रशंसकों से संयत व्यवहार की अपील22 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया 'साइमंड्स के ख़िलाफ़ नस्लवादी टिप्पणी'12 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||